इंदौरियों के लिए सुकून भरी खबर, कोरोना पीड़ित 20 मरीज हुए ठीक

  
Last Updated:  April 1, 2020 " 03:57 pm"

इंदौर : कोरोना के बढ़ते मामलों से आम लोग जरूर चिंतित हैं पर कलेक्टर मनीष सिंह आश्वस्त हैं कि जल्द ही इस महामारी पर नियंत्रण कर लिया जाएगा। उनका कहना है कि कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ने से ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इनमें से अधिकांश वे लोग हैं जो पहले से ही क्वॉरेंटाइन में थे। इनमें से मात्र दो-तीन लोग ही ऐसे हैं जो सोसायटीज में रह रहे थे । हमारा प्रयास है कि संक्रमण कम से कम लोगों तक जाए।

20 मरीज हो चुके हैं ठीक।

कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा कि कोरोना उतना खतरनाक नहीं है जितना स्वाइन फ्लू है। लेकिन कोरोना का संक्रमण तेजी से फैलता है । श्री सिंह ने कहा एक-दो दिन में सभी व्यवस्थाएं सुधर जाएंगी। उन्होंने कहा कि कोरोना पॉजिटिव 20 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं । जिन्हें जल्द ही घर भेज दिया जाएगा। उन्होंने इंदौर की जनता से अपील की है कि दूध लेते समय जान से खिलवाड़ ना करें घर से एक व्यक्ति ही दूध लेने निकले और दूरी बनाकर दूध ले। उन्होंने कहा कि हम कुछ दिन दाल- रोटी खाकर भी रहना पड़े तो रह सकते हैं। इतने बड़े जीवन के सामने 15-20 दिन की समस्या कोई बड़ी चीज नहीं है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कमजोर और बीमार लोगों पर ज्यादा असर करता है । उन्होंने कहा कि अगर किसी घर में राशन खत्म हो गया हो तो मेरी अपील है कि आसपास के लोग उनकी मदद करें। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिंदगी भर ही खाना और एंजॉय करना है। कृपा करके अभी थोड़ा संयम रखें और घर में ही रहे ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *