इंदौर : ग्राम सरकार पर एक बार बीजेपी का कब्जा हो गया है। इंदौर जिले की चारों जनपद और जिला पंचायत में उसके समर्थित प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है। जिला पंचायत के 17 में से 12 वार्डों में बीजेपी समर्थित प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। इनकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार को होगी। इसके बाद अध्यक्ष पद पर चुनाव होगा। अध्यक्ष की सीट एससी महिला के लिए रिजर्व है। इस कैटेगरी से बीजेपी से वार्ड-10 से श्यामूबाई परमार और वार्ड-12 से रीना मालवीय जीती हैं। इन दोनों में से ही कोई जिला पंचायत की अध्यक्ष होंगी। कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी 5 वार्डों में जीतें हैं। ये वार्ड 3, 5, 6, 8 और 11 बताए गए हैं।
जिले की चारों जनपदों पर भी बीजेपी का कब्जा।
इंदौर जिले की चारों जनपदों में भी बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है। महू, देपालपुर, सांवेर में उसे स्पष्ट बहुमत मिला है, जबकि इंदौर जनपद में उसके और कांग्रेस के बीच बराबरी की टक्कर रही, हालांकि निर्दलियों की मदद से बीजेपी यहां भी अपना अध्यक्ष बनाने में कामयाब होगी।
ये है चारों जनपदों के परिणाम।
इंदौर जनपद
कुल सीट 25
भाजपा 11 + 1 निर्दलीय = 12
कांग्रेस 11
निर्दलीय 2
सांवेर जनपद
कुल सीट 25
भाजपा 15 +5 निर्दलीय = 20
कांग्रेस 5
महू जनपद
कुल सीट 25
भाजपा 14
कांग्रेस 9
निर्दलीय 2
देपालपुर जनपद
कुल सीट 25
भाजपा 15 + 1 निर्दलीय =16
कांग्रेस 7
निर्दलीय 2