इंदौर की सभी 09 विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा

  
Last Updated:  December 3, 2023 " 07:23 pm"

कांग्रेस को नहीं मिल पाई एक भी सीट।

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी राऊ सीट से चुनाव हारे।

इंदौर : जिले की सभी नौ विधानसभा सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों की जीत तय हो गई है। केवल औपचारिक घोषणा शेष है। इंदौर 05 में कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल से पिछड़ने के बाद बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया ने पुनः बढ़त बना ली। वे भी जीत के करीब है।

मेंदोला ने बनाया जीत का रिकॉर्ड।

इंदौर 02 से बीजेपी प्रत्याशी रमेश मेंदोला ने तो जीत का रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के चिंटू चौकसे को 1 लाख 07 हजार वोटों से पराजित किया।प्रदेश में यह सबसे बड़ी जीत है।

69 हजार से जीती मालिनी गौड़।

दूसरी बड़ी जीत इंदौर 04 से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक मालिनी गौड़ की हुई। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी राजा मांधवानी को 69837 मतों से शिकस्त दी।

57 हजार से जीते विजयवर्गीय।

इंदौर 01 से बीजेपी प्रत्याशी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय 57 हजार 719 मतों से विजयी हुए । उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला को हराया। इस सीट पर देशभर की निगाहें टिकी हुई थीं।

गोलू शुक्ला 14 हजार से अधिक मतों से जीते।

इंदौर तीन के बीजेपी प्रत्याशी गोलू शुक्ला ने शुरुआती दौर में पिछड़ने के बाद बढ़त बनाई और अंततः 14 हजार 757 मतों से चुनाव जीत गए।

इंदौर 05 में बीजेपी के महेंद्र हार्डिया 15 हजार से जीते।

इंदौर पांच में बढ़त बनाकर चल रहे बीजेपी प्रत्याशी महेंद्र हार्डिया बीच में पिछड़ गए थे। कांग्रेस प्रत्याशी सत्यनारायण पटेल ने उन पर करीब 08 हजार से अधिक मतों की बढ़त ले ली थी पर बाद में महेंद्र हार्डिया फिर आगे बढ़े और सत्यनारायण पटेल को पीछे छोड़ते हुए 15671 मतों से जीत दर्ज की।

उषा ठाकुर दूसरी बार महू से जीती।

महू से बीजेपी प्रत्याशी और वर्तमान विधायक उषा ठाकुर दुबारा चुनाव जीत गई हैं।उन्होंने 34 हजार 392 वोटों से विजय हासिल की। उन्हें कांग्रेस के उम्मीदवार रामकिशोर शुक्ला और कांग्रेस छोड़ निर्दलीय चुनाव लड़ें अंतर सिंह दरबार के बीच वोटों के बंटवारे का फायदा मिला।

68 हजार से अधिक मतों से जीते सिलावट।

सांवेर में सिंधिया समर्थक बीजेपी प्रत्याशी, वर्तमान शिवराज सरकार के मंत्री तुलसी सिलावट ने 68,854 मतों से विजय हासिल की। उन्होंने कांग्रेस की रीना सेतिया को हराया।

देपालपुर में मनोज पटेल जीते।

देपालपुर से भी बीजेपी प्रत्याशी मनोज पटेल ने त्रिकोणीय मुकाबले के बावजूद कांग्रेस प्रत्याशी विशाल पटेल को 13,698 मतों से शिकस्त दी। यहां निर्दलीय चुनाव लड़ें राजेंद्र चौधरी ने करीब 38 हजार मत हासिल किए।

राऊ से हारे पूर्व मंत्री जीतू पटवारी।

राऊ विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा ने 35522 मतों से करारी शिकस्त दी। बता दें कि 2018 के विधानसभा चुनाव में मधु वर्मा मामूली अंतर से जीतू पटवारी से हार गए थे।इस बार हिसाब बराबर हो गया।

कुल मिलाकर बीजेपी ने इंदौर जिले की सभी सीटों पर बीजेपी ने जीत का परचम लहरा दिया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *