इंदौर के नंदलाल पुरा चौराहा स्थित खतरनाक मकान किया ध्वस्त

  
Last Updated:  July 23, 2022 " 09:28 pm"

इंदौर : शहर के व्यस्ततम नंदलालपुरा – जवाहर मार्ग चौराहा स्थित जर्जर मकान को नगर निगम ने जेसीबी की मदद से ढहा दिया। शनिवार सुबह इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया।बारिश में किसी हादसे की आशंका को टालने की मंशा के चलते इसे गिराया गया।

ट्रैफिक और बिजली सप्लाई की गई बंद।

तीन मंजिला इस खतरनाक मकान को गिराने से पहले नंदलाल पुरा और जवाहर मार्ग पर संजय सेतु से यशवंत रोड चौराहे तक ट्रैफिक रोक दिया गया था, वहीं बिजली सप्लाई भी बंद कर दी गई थी। दो से तीन जेसीबी की मदद से मकान को गिराने की कार्रवाई की गई।
बताया जाता है कि इस मकान को खतरनाक घोषित करने के साथ नोटिस भी दिया गया था। मकान की ऊपरी मंजिलें तो लगभग खाली थीं पर तलमंजिल पर नमकीन, तेल, दवाई और अन्य सामग्री की दुकानें संचालित हो रही थीं। उन्हें खाली करवाने के बाद मकान को गिराया गया।

ट्रैफिक में आई बाधा।

सुबह के समय जब तमाम लोग अपने कामकाज पर जाने के लिए घरों से निकलते हैं, नगर निगम द्वारा रास्ता रोककर इस कार्रवाई को अंजाम दिए जाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम लगने के कारण लोग गलियों में निकलने का रास्ता तलाशते रहे। कार्रवाई पूरी होने के बाद दोपहर में ट्रैफिक सुचारू हो सका।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *