इंदौर के बायो सीएनजी प्लांट का पीएम मोदी करेंगे वर्चुअल लोकार्पण

  
Last Updated:  February 16, 2022 " 06:48 pm"

इंदौर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 फरवरी को इंदौर के बायो सीएनजी प्लांट की वर्चुअल शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम को पीएम मोदी के 19 फरवरी से जुड़े शेड्यूल में अतिविशेष कार्यक्रम का दर्जा दिया गया है।एशिया के इस सबसे बड़े प्लांट में गीले कचरे से बायो सीएनजी का उत्पादन होगा, जिसका उपयोग सिटी बसों के संचालन में किया जाएगा। पर्यावरण संरक्षण की दिशा में क्रांतिकारी साबित होने वाले इस प्लांट के महत्त्व से पीएम भली–भांति परिचित हैं। इसी वजह से पीएम नरेंद्र मोदी ने पहली बार किसी राज्य के सिर्फ एक ही शहर से जुड़े कार्यक्रम में शामिल होने पर सहमति दी है। निगम कमिश्नर प्रतिभा पाल के लिए भी यह बड़ी कामयाबी है,क्योंकि 28,अगस्त 2020 को उन्हीं के निगम कमिश्नर रहते सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस प्लांट का शिलान्यास किया था। दो सालों के भीतर ही इस प्लांट को तैयार कर लिया गया जो किसी भी शहर के लिए बड़ी उपलब्धि है। निगमआयुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि इस प्लांट से कचरे का निष्पादन कर बायो सीएनजी बनाई जाएगी। इस सीएनजी के जरिए शहर में सिटी बसों का संचालन किया जाएगा। इससे न सिर्फ वायु प्रदूषण कम होगा, बल्कि ईंधन पर होनेवाला खर्च भी बचेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *