इंदौर के बाशिंदों ने बुलंद की आवाज, जवानों की मौत का बदला ले सरकार

  
Last Updated:  February 15, 2019 " 07:34 pm"

इंदौर निंदा नहीं सफाया करो, जुमले नहीं रण चाहिए, विकास रोक दो मोदीजी- आतंकियों को ठोक दो, देश के गद्दारों को घुस के मारो सालों को, वीर जवानों का ये बलिदान नहीं भूलेगा हिंदुस्तान, पाकिस्तान मुर्दाबाद, ये वो नारे हैं जो शुक्रवार को इंदौर के रीगल तिराहे पर रह-रह कर गूंज रहे थे। महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष एकत्रित शहर के हजारों बाशिंदे एकजुट होकर पुलवामा हमले के खिलाफ मन में उबल रहे गुस्से का इजहार कर रहे थे। छात्र, छात्राएं, युवा, महिलाएं, पुरुष, सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व सैनिक भी इस भीड़ में शामिल थे। वीर जवानों की शहादत पर दुखी ये पूर्व सैनिक मांग कर रहे थे कि अब सर्जिकल स्ट्राइक नहीं निर्णायक कार्रवाई होनी चाहिए। बंदूक थामकर आतंकियों और उनके आकाओं से दो-दो हाथ करने के लिए ये पूर्व सैनिक तत्पर नजर आ रहे थे। उनका कहना था कि सरकार को आतंकवाद के खात्मे के लिए कड़े से कड़े कदम उठाना चाहिए। हाथों में तिरंगा और नारे लिखे पोस्टर थामें लोगों की राय भी पूर्व सैनिकों से अलग नहीं थी। उनका साफ कहना था कि अब बदला लेने का वक़्त है। शहीद जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाना चाहिए। भारत माता की जय और वंदे मातरम की आवाज बुलंद करते लोगों ने केंडल मार्च भी निकाला और जवानों की शहादत को नमन किया। मीडियाकर्मियों की संस्था स्टेट प्रेस क्लब की ओर से भी केंडल जलाकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। कांग्रेस और बीजेपी के नेता यहां भी सियासत करने से बाज नहीं आए पर लोगों ने उन्हें खास तवज्जो नहीं दी। बापू के चरणों में करीब दो घंटे तक लोग अपने आक्रोश को अभिव्यक्त करते रहे। सबका एक ही स्वर था आतंक की कमर तोड़नी ही होगी। उन्हें उनके किये की सजा मिलनी ही चाहिए।
इसके पहले भी दिनभर आतंकी हमले के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन किए गए और आतंकवाद व पाकिस्तान के पुतले फूंके गए।
ये नजारे केवल इंदौर में ही नहीं लगभग पूरे देश में देखे जा रहे हैं। 125 करोड़ देशवासी जवानों की मौत का बदला चाहते हैं। सरकार को भी जनभावनाओं का अहसास है। प्रधानमंत्री मोदी भी कह चुके हैं कि आतंकियों ने जो किया है उसकी उन्हें बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। ऐसे में आनेवाले दिनों में सरकार क्या कदम उठाती है इसका सभी को इंतजार रहेगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *