आईसीसीसी के कमांड सेंटर से स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल चौराहों पर रहेगी नजर।
स्मार्ट सिग्नल यातायात के दबाव के आधार पर स्वतः कार्य करेंगे।
इंदौर : शहर के यातायात में सुधार हेतु नगर निगम इंदौर द्वारा इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम पर काम किया जा रहा है। इसके अंतर्गत निगम द्वारा शहर के 50 प्रमुख चौराहो पर यातायात संकेत प्रणाली में सुधार की योजना बनाई गई है।इसी कड़ी में इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का पलासिया चौराहे पर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शुभारंभ किया।
इस दौरान महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर के बेहतर यातायात प्रबंधन हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ट्रैफिक मित्रों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर सांसद शंकर लालवानी, विधायक महेंद्र हार्डिया,महापौर परिषद के सदस्य नंदकिशोर पहाड़िया, मनीष शर्मा मामा, प्रिया डांगी, अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर इलैया राजा टी, पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर, निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह सहित अन्य अधिकारी, वॉलेटियर, ट्रैफिक मित्र तथा रहवासी गण उपस्थिति थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं निगम आयुक्त हर्षिका सिंह ने बताया कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत शहर के 50 चौराहो पर लगे यातायात संकेतक अन्य दुसरे चौराहो से जुडे रहेंगे और ट्रैफिक के दबाव के हिसाब से कार्य करेगे। जिस रोड पर यातायात का दबाव अधिक होगा, उस रोड के यातायात संकेतक स्वतः कार्य करते हुए, चौराहे पर यातायात के दबाव के आधार पर कार्य करेगे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम में वाहनों को चौराहों पर कम समय के लिए रूकना होगा, जिससे समय के साथ ईंधन की भी बचत होगी। निगम द्वारा वायु प्रदुषण सुधार के लिये जो कार्य किया जा रहा है उसमें भी मदद मिलेगी। इसके अलावा इस सिस्टम से ओव्हर स्पीड की भी जानकारी मिलेगी। यह पूरा सिस्टम इंटीग्रेटेड कमांड कन्टोल सिस्टम (आईसीसीसी) से जुडा रहेगा, वहीं से इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी।
इन चौराहों पर लगे इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट के स्मार्ट सिग्नल।
महापौर एवं निगमआयुक्त के निर्देशानुसार शहर के 14 चौराहों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट के स्मार्ट सिग्नल लगाए गए हैं।इनमें स्कीम नंबर 78, सत्यसाई चौराहा, इण्डस्ट्री हाऊस चौराहा, पलासिया चौराहा, गीता भवन चौराहा, नवलखा चौराहा, एमआर 9 चौराहा, रसोसा चौराहा, शिवाजी वाटिका चौराहा, एलआईजी चौराहा, इंदिरा प्रतिमा चौराहा, लेंटर्न चौराहा, हुकुमचंद घण्टाघर चौराहा शामिल है।