इंदौर जिले की चार लाख से अधिक बहनों के खाते में आएंगे एक हजार रुपए

  
Last Updated:  June 9, 2023 " 09:38 pm"

इंदौर शहर के 85 वार्डों सहित जिले की सभी 334 पंचायतों में शनिवार शाम को एक साथ होंगे कार्यक्रम।

लाड़ली बहनें अपनी खुशी का इज़हार करने के लिए गीत-संगीत के कार्यक्रम प्रस्तुत करने के साथ घर-घर दीप भी जलाएंगी।

इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर लागू की गई मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना सामाजिक क्रांति का सूत्रपात करने जा रही है। यह योजना देश में अपने तरह की पहली और अनूठी योजना है। इस योजना का क्रियान्वयन प्रभावी और सुव्यवस्थित रूप से समयबद्ध कार्यक्रम के अनुसार किया जा रहा है। इस योजना के तहत इंदौर जिले में शनिवार 10 जून को चार लाख से अधिक लाड़ली बहनों के खातों में एक-एक हजार रूपए की राशि जमा होगी। इस दिन को यादगार और ऐतिहासिक बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की गयी है। इंदौर शहर के सभी 85 वार्डों सहित जिले की सभी 334 ग्राम पंचायतों में 10 जून की शाम को स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में एक साथ कार्यक्रम आयेाजित होंगे। इन कार्यक्रमों में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जबलपुर से वर्चुअली जुड़ेंगे।

लाड़ली बहनों के जीवन में यह यादगार दिन होने वाला है। लाड़ली बहनों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करने और अपनी खुशियों को अभिव्यक्त करने के लिए अपने-अपने स्तर पर व्यापक तैयारियां की है। शुक्रवार को महिलाओं ने घर-घर जाकर लाड़ली बहनों को पीले चावल देकर इन कार्यक्रमों में आने का निमंत्रण दिया है। इन कार्यक्रमों में पहुंचने के लिए महिलाओं ने मेंहदी के रंग लाड़ली बहनों के संग कार्यक्रम भी गांव-गांव में आयोजित किए। इसमें उन्होंने लाड़ली बहना की थीम पर गांव की चौपाल तथा घरों पर एकत्रित होकर सामुहिक रूप से मेंहदी रचायी। मेंहदी रचाकर वे इन कार्यक्रमों में पहुंचने के लिए बेहद उत्साहित नजर आई।

भजन और लोक गीत गाए।

शुक्रवार को महिलाओं ने गांव-गांव में एकत्रित होकर भजन और लोकगीत गाकर अपनी खुशियां मनायी। महिलाओं ने 10 जून के कार्यक्रम के लिए लाड़ली बहना की थीम पर आकर्षक रांगोलियां भी बनायी।

घर – घर जलेंगे दीप।

जिले में शनिवार शाम को कार्यक्रम समाप्ति के बाद बहनों ने घर-घर दीप जलाने की तैयारियां भी कर रखी है। कई जगह आतिशबाजी करने का कार्यक्रम भी है। कार्यक्रमों के दौरान सांस्कृतिक और लोकगीतों की प्रस्तुतियां भी होंगी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *