इंदौर से जुड़ी रेल परियोजनाओं के लिए बजट में मिली बड़ी राशि

  
Last Updated:  February 4, 2023 " 12:42 am"

रेल बजट 2023-24 में रतलाम मंडल की परियोजनाओं के लिए 2281 करोड़ की राशि आवंटित।

इंदौर : वर्ष 2023-24 के लिए बजट में रेलवे को 2.41 लाख करोड़ का आवंटन हुआ है। इसमें से विभिन्न रेल मंडलों के लिए राशि आवंटन की घोषणा रेल मंत्री अश्विनी वैष्‍णव द्वारा वीडियो लिंक के माध्‍यम से की गई। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल की विभिन्‍न परियोजनाओं जैसे नई रेल लाइन, दोहरीकरण, आमान परिवर्तन सहित अन्‍य कार्यों के लिए कुल 2281 करोड़ रुपए आवंटित किए गए है। रेल मंत्री की बजट घोषण के बाद अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद ने मीडिया कर्मियों को रतलाम मंडल को मिले बजट की जानकारी प्रदान की।श्री अहमद ने बताया कि आगामी वित्‍त वर्ष के लिए रतलाम मंडल के सभी मुख्‍य परियोजनाओं काफी अच्‍छा बजट प्रदान किया गया है जिसे कार्य को शीघ्रता से पूरा करने में मदद मिलेगी।

इस मीडिया मीट के दौरान मुख्‍य परियोजना प्रबंधक गतिशक्ति जयराम कुर्सिजा एवं जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीना उपस्थित रहे।

ये है विभिन्न परियोजनाओं के लिए आवंटित राशि।

1 दाहोद- इंदौर नई लाइन 440 करोड़।
2 छोटा उदयपुर – धार नई लाइन (157 Km) 355 करोड़।
3 नीमच – बड़ी सादड़ी नई लाइन 48 km 150 करोड़।
4 डॉ. अम्‍बेडकर नगर-खंडवा आमान परिवर्तन 700 करोड़।
5 नीमच- चित्‍तौड़गढ़ दोहरीकरण (55.73KM) 50 करोड़

6 इंदौर- देवास – उज्‍जैन दोहरीकरण (79.23km 185 करोड़।
7 नीमच – रतलाम दोहरीकरण (133 km) 400 करोड़

8 उज्‍जैन फ्लाई ओवर (2.2 km 0.10 करोड़ ।
9 रतलाम यार्ड रिमॉडलिंग 01 करोड़ ।
10 सीहोर फंदा के मध्‍य समपार संख्‍या 104 के स्‍थान पर ऊपरी सड़क पुल 01 करोड़ ।
11 नई खेड़ी-उज्‍जैन के मध्‍य समपार संख्‍या 23 के बदले ऊपरी सड़क पुल 01 करोड़।
12 सीहोर फंदा के मध्‍य समपार संख्‍या 107 के बदले ऊपरी सड़क पुल 01 लाख।
13 बामनिया – अमरगढ़ समपार संख्‍या 72 के स्‍थान पर ऊपरीसड़क पुल 01 लाख ।
14 पिपनिया यार्ड के निकट समपार संख्‍या 86 के बदले टू लेन ऊपरी सड़क पुल 02 करोड़।
15 पिपलिया मंदसौर के मध्‍य समपार संख्‍या 150 के स्‍थान पर ऊपरी सड़क पुल 02 करोड़ ।
16 मोरवानी-रतलाम के मध्‍य समपार संख्‍या 81 के स्‍थान पर ऊपरी सड़क पुल 04 करोड़ ।
17 बेड़ावन्‍या नागदा के मध्‍य समपार संख्‍या 102 के स्‍थान पर ऊपरी सड़क पुल 02 करोड़।
18 नागदा यार्ड- समपार सख्‍या 103 के बदले2-लेन वाला ऊपरी सड़क पु ल 02 करोड़ ।
19 देरया-रतलाम – समपार सं .177 के बदले 2-लेन वाला ऊपरी सड़क पुल 02 करोड़।

इसके अतिरिक्‍त रेल पथ नवीनीकरण, पुल, सुरंग व पहुँच मार्ग संबं‍धी कार्य, सिगनल और दूरसंचार संबंधी कार्य, बिजली से संबंधित कार्य, कारखाने एवं उत्‍पादन इकाइयों , कर्मचारी कल्‍याण , उपभोक्‍ता सुविधा आदि से संबंधित कार्यों के लिए इस बजट में मंडल के लिए राशि का आवंटन किया गया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *