इंदौर : गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, स्पेशल सेल दिल्ली में डीसीपी के पद पर कार्यरत प्रमोदसिंह कुशवाह को वीरता मैडल से सम्मानित करेंगे। श्री कुशवाह इंदौर के निवासी हैं।पूर्व में भी वे दो बार यह सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें यह मैडल आतंकवादियों को मुठभेड़ में गिरफ्तार करने, हथियार एवं विस्फोटक बरामद करके अदम्य साहस का परिचय देने पर दिया जा रहा है। श्री कुशवाह, इंदौर में लंबे समय तक सेवारत रहे एडिशनल एसपी राजेंद्र सिंह कुशवाहा के पुत्र हैं।
Facebook Comments