इंदौर: पत्रकार साथियों के प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह इंदौर प्रेस क्लब द्वारा रविवार 23 जून को आयोजित किया जा रहा है। सुबह 11.30 बजे प्रेस क्लब के राजेन्द्र माथुर सभागार में होने वाले इस कार्यक्रम को ‘काबिलियत को सलाम ‘ नाम दिया गया है।
इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एडीजी इंदौर जोन वरुण कपूर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। 6 पीएम के प्रबंध संचालक संजय लुनावत, कौटिल्य एकेडमी के संचालक नरेंद्र सिंह सोमवंशी और समाजसेवी मक़सूद गौरी विशेष अतिथि के बतौर मौजूद रहेंगे।
श्री तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में पत्रकार व प्रेस क्लब सदस्यों के कक्षा 5 वी से 12 वी तक के 75 फीसदी और उससे अधिक अंक लानेवाले मेघावी बच्चों का सम्मान किया जाएगा। इसी के साथ आईआईटी, आईआईएम और एनएलयू में चयनित एवं राज्य और राष्ट्रीय खेल स्पर्धाओं में श्रेष्ठ उपलब्धि हासिल करनेवाले बच्चों को भी सम्मानित किया जाएगा। करीब 75 प्रतिभावान बच्चे इस मौके पर सम्मानित होंगे। एडीजी वरुण कपूर सायबर सिक्योरिटी और क्राइम को लेकर बच्चों और उनके अभिभावकों को मार्गदर्शन भी देंगे।
इंदौर प्रेस क्लब करेगा पत्रकारों के प्रतिभावान बच्चों की काबिलियत को सलाम
Last Updated: June 21, 2019 " 01:56 pm"
Facebook Comments