ख्यात कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी बच्चों देंगे प्रशिक्षण।
इंदौर : इंदौर प्रेस क्लब द्वारा क्लब के सदस्यों और मीडियाकर्मियों के बच्चों के लिए ख्यात कार्टूनिस्ट इस्माइल लहरी की चार दिवसीय कार्टूनशाला 25 से 28 मई 2023 तक आयोजित की जा रही है।
इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी ने बताया कि प्रेस क्लब में आयोजित ‘लहरी अंकल की कार्टूनशाला’ का समय सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक रहेगा। कार्टूनशाला में भाग लेने वाले सभी बच्चों को किट इंदौर प्रेस क्लब द्वारा ही उपलब्ध करवाई जाएगी। इसमें भाग लेने के लिए अभी तक लगभग 50 बच्चों के रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं।
Facebook Comments