इंदौर : कोरोना से जुड़ी खबरें अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों तक पहुंचाने में जुटे मैदानी पत्रकारों के लिए इंदौर प्रेस क्लब ने अभिनव पहल करते हुए 4 दिनों तक स्क्रीनिंग की व्यवस्था की थी। करीब 230 पत्रकारों ने इस व्यवस्था का लाभ लेते हुए अपनी स्क्रीनिंग करवाई। स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए दो डॉक्टर्स सहित 4 सदस्यीय दल इसके लिए प्रेस क्लब में तैनात किया था। इस दल में डॉ. अजय परमार, डॉ. प्रशांत सिंह चौहान और पैरा मेडिकल स्टॉफ के चंदन जरिया और राजेश टंकवाल शामिल थे। इस दल ने पत्रकारों के बॉडी टेम्प्रेचर और फेफड़ों में ऑक्सीजन की मात्रा की जांच की। राहत की बात ये रही कि किसी भी पत्रकार साथी में कोरोना से जुड़े लक्षण नहीं पाए गए।
पत्रकारों की स्क्रीनिंग की व्यवस्था करवाने में इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी, उपाध्यक्ष दीपक कर्दम, महासचिव हेमन्त शर्मा, सचिव अभिषेक मिश्रा और कोषाध्यक्ष संजय त्रिपाठी सहित अन्य पदाधिकारियों का अहम योगदान रहा। आपको बता दें कि इंदौर प्रेस क्लब देश का ऐसा पहला प्रेस क्लब है जिसने पत्रकार साथियों के लिए स्क्रीनिंग का इंतजाम करवाया। इसके लिए प्रेस क्लब के पदाधिकारी बधाई के पात्र हैं।
इंदौर प्रेस क्लब ने करवाई पत्रकारों की स्क्रीनिंग..
Last Updated: April 25, 2020 " 11:51 am"
Facebook Comments