इंदौर : देश के भूकंप प्रवण क्षेत्रों में अब इंदौर भी शामिल हो गया है। शनिवार सुबह करीब साढ़े छह बजे भूकंप के झटके आए। भूकंप की तीव्रता 2.9 मापी गई। झटका हल्का होने से इससे किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ। ज्यादातर लोगों को भूकंप आने का पता ही नहीं चला, बहुमंजिला इमारतों में रहने वालों को हल्का कंपन महसूस हुआ। मौसम केंद्र भोपाल से मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप का केंद्र 22.59 डिग्री उत्तर अक्षांश और 75.79 डिग्री पूर्व देशांतर दर्ज हुआ। भूकंप की गहराई 10 किमी जमीन के अंदर मापी गई।
Facebook Comments