इंदौर में कोरोना संक्रमित 32 नए मरीज पाए गए, कुल हुए 281

  
Last Updated:  April 12, 2020 " 04:28 am"

इंदौर : कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन सौ के करीब पहुंच गई है। इंदौर के मेडिकल कॉलेज से नियमित बुलेटिन तो जारी नहीं हुआ लेकिन भोपाल से स्वास्थ्य संचालनालय की ओर से जारी प्रदेश के मेडिकल बुलेटिन में इंदौर में 32 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने की पुष्टि की गई है। इन्हें मिलाकर इंदौर में कोरोना पीड़ितों की तादाद 281 हो गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स बता रहीं 49 नए मरीज।

भोपाल से जारी रिपोर्ट से अलग कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इंदौर में नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 49 बताई गई है। इन्हें मिलाकर कुल संक्रमितों का आंकड़ा 298 बताया जा रहा है। हालांकि इन आंकड़ों की अधिकृत रूप से पुष्टि नहीं की गई है।

30 की मौत, 13 की हालत गंभीर।

अभी तक स्वास्थ्य विभाग से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक कोरोना से निजी प्रैक्टिस करने वाले दो डॉक्टरों सहित कुल 30 मरीजों की मौत हो चुकी है।जबकि 13 मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है।

29 हो चुके हैं डिस्चार्ज।

कोरोना से डरने की जरूरत नहीं है। इसके ज्यादातर मरीज ठीक हो रहे हैं। बस सावधानी सबसे ज्यादा जरूरी है। अभी तक इंदौर में 29 योद्धा कोरोना को शिकस्त देकर घर लौट चुके हैं।इनकी रिपोर्ट्स निगेटिव आने के बाद इन्हें डिस्चार्ज किया गया। इनमें एक डॉक्टर भी शामिल हैं। कुछ और मरीजों की हालत में भी तेजी से सुधार हो रहा है। उन्हें भी जल्दी ही डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *