ओलंपिया एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले होगा आयोजन।
इंदौर : ओलंपिया एग्जिबिशन प्राइवेट लिमिटेड और स्वास्तिक सस्टेनेबल द्वारा इंदौर में तीन दिवसीय इंडिया इलेक्ट्रिकल शो एवं सोलर एशिया एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के प्रोजेक्ट हेड लोकेश चौधरी ने बताया कि अर्बन हाट, केसर बाग रोड इंदौर में यह एक्सपो 21, 22 तथा 23 मार्च 2025 को 3 दिनों के लिए आयोजित होगा। एक्सपो में ऊर्जा क्रांति को ध्यान में रखते हुए भारतीय विद्युत उद्योग में नई संभावनाएं तलाशने के लिए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही इस ऊर्जा क्रांति का सीधा लाभ जन सामान्य को भी मिलेगा। इससे जहां एक ओर सौर तथा पवन ऊर्जा की उपलब्धता से बिजली की लागत कम होगी वहीं दूसरी ओर हर घर में सस्ती बिजली उपलब्ध होगी।
एक्सपो के प्रायोजनकर्ताओं में भारत सरकार के उपक्रम भी शामिल हैं जिनमें सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएन), नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी), नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (एनएचपीसी), पावरग्रिड तथा रूरल इलेक्ट्रीफिकेशन कारपोरेशन (आरईसी) गेंट सोलर प्रमुख रूप से शामिल हैं। एक्सपो में देशभर से 70 से 80 कंपनियां भागीदारी जताते हुए अपने स्टॉल लगा रही हैं।
इस एक्सपो में मध्य प्रदेश की प्राकृतिक संभावनाओं और अनुकूल वातावरण के अनुसार उत्पादकता बढ़ाने के लिए नए कोयला ऊर्जा संयंत्र, सौर ऊर्जा पार्क तथा नई बैटरी भंडारण सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में कदम बढ़ाए जा रहे हैं। इस एक्सपो के माध्यम से राज्य की आर्थिक नीति को बढ़ाने में सहायता मिलेगी। व्यवसाइयों को भी इस एक्सपो में सुनहरा अवसर उपलब्ध कराया जाएगा ताकि वे नवीनतम तकनीकों को अपनाकर और अधिक उत्पादन कर सकें। इसके अतिरिक्त अक्षय ऊर्जा उत्पादन और भंडारण में निवेश के लिए भी प्रेरित किया जाएगा जिससे औद्योगिक उत्पादन को बढ़ावा मिलेगा तथा प्रदेश में नए निवेशकों को आकर्षित करने की कार्य योजना भी बन सकेगी।
यह तीन दिवसीय सोलर एशिया एक्सपो लिथियम आयन बैटरियां, इलेक्ट्रिक वाहनों, को स्मार्ट ग्रेड के साथ अच्छे ऊर्जा स्रोतों को और अधिक कुशल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देगा। एक्सपो की जानकारी देने के लिए आयोजित प्रेसवार्ता में पब्लिक रिलेशन सोसायटी ऑफ इंडिया के मप्र चेप्टर के अध्यक्ष मनोज द्विवेदी भी उपस्थित थे।