इंदौर : सोमवार को कोरोना संक्रमण में आए उछाल के बाद मंगलवार 6 जुलाई को उसमें कुछ कमीं आई। टेस्टिंग के 5 फीसदी पर पहुंचा संक्रमण का आंकड़ा मंगलवार को 3 फीसदी पर आया। हालांकि कई पॉश कॉलोनियां संक्रमण की चपेट में आ रहीं हैं। न्यू पलासिया, बीमा नगर, तिलक नगर, साईनाथ कॉलोनी और रालामंडल जैसे इलाकों में संक्रमित मरीज मिले हैं। शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 5 हजार के आंकड़े को छूने वाली है। ऐसे में इंदौर देश का 16 वा ऐसा शहर बन जाएगा, जहां संक्रमित मरीज 5 हजार या उससे ज्यादा हैं। उधर कोरोना से मौतों का सिलसिला भी थम नहीं रहा है।मृत्यु दर लगातार 5 फीसदी या उससे ऊपर बनीं हुई है।
44 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि।
मंगलवार को 1612 सैम्पल जांच हेतु भेजे गए थे। 1545 की जांच की गई। 1493 निगेटिव और 44 पॉजिटिव पाए गए। 8 सैम्पल रिपीट पॉजिटिव निकले। आज दिनांक तक की बात करें तो कुल 96090 सैम्पलों की जांच की गई है। 4998 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं।हालांकि 77 फीसदी मरीज ठीक भी हुए हैं।
3 मरीजों की मौत, कुल आंकड़ा 250 के पार।
मंगलवार को कोरोना संक्रमित 3 और मरीजों की मौत हो गई। इन्हें मिलाकर कोरोना से मरनेवाले मरीजों की तादाद बढ़कर 252 हो गई है। इंदौर की मृत्यु दर भी लगातार 5 फीसदी से ऊपर बनीं हुई है जो राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।
33 मरीज कोरोना संक्रमण से हुए मुक्त।
मंगलवार को 33 और मरीज कोरोना के संक्रमण से उबर कर घर लौटे। इन्हें मिलाकर अब तक कुल 3871 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। ये तादाद कुल संक्रमितों की 77 फीसदी है।