इंदौर विमानतल पर रनवे और यात्री सुविधाओं के विस्तार के लिए सिलावट ने सिंधिया को लिखा पत्र

  
Last Updated:  July 30, 2021 " 10:45 pm"

इंदौर : देवी अहिल्याबाई होलकर अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट इन्दौर पर सुविधाओं के विस्तार के लिए जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखा है। मंत्री सिलावट ने कहा है कि इंदौर एयरपोर्ट में यात्रियों की सुविधाओं का विस्तार किया जाना अति आवश्यक है।

बड़े विमानों के लिए रनवे का विस्तार जरूरी।

मंत्री तुलसी सिलावट ने अनुरोध किया है कि बोईंग बी-777 एवं बोईंग बी-747 आदि बड़े एयर क्राफ्ट के लिए चार हजार मीटर तक के रनवे की लम्बाई के विस्तारीकरण के साथ-साथ पार्किंग का निर्माण किया जाना है। उक्त सुविधा इन्दौर एयरपोर्ट पर उपलब्ध होने से इन्दौर में विदेशी यात्रियों का आवागमन/संचालन किया जा सकेगा। इन्दौर मध्यप्रदेश का पहला अधिसूचित विमानतल है, जिसके भविष्य के विकास के लिए उक्त कार्य किए जाने आवश्यक है। एयरस्ट्रिप को चार हजार मीटर तक बढ़ाने के लिए भूमि आवंटन / अधिग्रहण की कार्रवाई प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गयी है।

नवीन टर्मिनल भवन की मांग।

सिलावट ने पत्र में कहा है कि नवीन टर्मिनल भवन, कन्ट्रोल टॉवर एवं नवीन फायर स्टेशन का निर्माण किया जाना है। नवीन टर्मिनल भवन, वर्तमान कार्यरत टर्मिनल भवन से लगकर पार्किंग स्थल पर जल्दी बनाया जाना आवश्यक है। क्योंकि वर्तमान टर्मिनल भवन वर्ष में 40 लाख यात्रियों की क्षमता का है। इंदौर में 32 लाख यात्रियों का ट्रैफिक एक वर्ष में हो चुका है। इस हेतु बगल में 20. 48 एकड़ भूमि राज्य शासन द्वारा आवंटित की जा चुकी है।

मल्टीलेबल कार पार्किंग का हो निर्माण

मेट्रो स्टेशन के साथ 20.48 एकड़ भूमि के विकास में मल्टीलेवल कार पार्किंग व दो प्रवेश एवं दो निकासी द्वार के निर्माण को मंत्री सिलावट ने आवश्यक बताया है। पुराने टर्मिनल भवन में एक व्ही.आई. पी. टर्मिनल बनाने का अनुरोध राज्य शासन की ओर से एयरपोर्ट अथॉरिटी में लम्बित है। इससे इंदौर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री एवं अन्य व्ही.आई.पी. के आने / जाने की व्यवस्था मुख्य टर्मिनल से पृथक से सुव्यवस्थित हो सकेगी। इसी पुराने टर्मिनल के आधे भाग पर कार्गो टर्मिनल को बढ़ाये जाने पर भी कार्य किया जाना है।

अंतर्राष्ट्रीय लॉजिस्टिक हब बने

एयरपोर्ट से 25 किलोमीटर दूर धार रोड पर राज्य औद्योगिक विकास निगम ने लगभग 150 एकड भूमि अंतर्राष्ट्रीय लॉजिस्टिक हब के लिए रिजर्व की है, जहाँ ये विकसित होना है। इसके विकास के लिए सड़क परिवहन मंत्रालय भारत सरकार से आवश्यक सहयोग लिया जाना है। पीथमपुर के पास होने से अगर ये विकसित होता है तो एयरकार्गों के माध्यम से मालवा क्षेत्र में उत्पादों की मार्केटिंग में नया आयाम स्थापित होगा।

प्रारंभ हो एयरकार्गों

मंत्री सिलावट ने कहा है कि इन्दौर एयरपोर्ट में जल्द से जल्द एयरकार्गो फ्लाइट्स प्रारंभ की जाना है । एयरकार्गो टर्मिनल प्रारंभ हो चुका है किन्तु एयर कार्गो फ्लाइट्स ना होने से लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहा है। इसी प्रकार दुबई की अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट भी जल्दी पुनः प्रारंभ करनी है जो पिछले वर्ष कोविड के कारण बंद कर दी गयी थी। दुबई फ्लाइट शुरू करने की मांग इन्दौर वासियों द्वारा की जा रही है।
इंदौर शहर के आसपास 50-60 किलोमीटर की परिधि में एक नया अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट एवं कार्गो सेंटर विकसित करने की प्रक्रिया भी प्रारंभ करना जरूरी है। इस एयरपोर्ट में एक से अधिक एयरस्ट्रिप रहेंगी ताकि हर प्रकार के अंतर्राष्ट्रीय प्लेन वहाँ लैंड हो सकें।

मॉडल एयरपोर्ट में चयनित था इंदौर एयरपोर्ट

मंत्री सिलावट ने कहा है कि जब स्व. माधवराव सिंधिया भारत सरकार में नागरिक उड्डयन एवं विमानन मंत्री थे, तब उन्होंने देश के 11 मॉडल एयर पोर्ट को विकसित करने का निर्णय लिया था, जिसमें मध्यप्रदेश का एकमात्र इन्दौर एयरपोर्ट भी सम्मिलित था। उनके इस सपने को साकार करने के लिए देश के मॉडल एयरपोर्ट में सम्मिलित करने के लिए इन्दौर को उपरोक्त सुविधाऐं दी जाना स्मरणीय होगा।
मंत्री सिलावट ने ज्योतिरादित्य सिंधिया से इन्दौर को अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रूप में विकसित किए जाने के लिये यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी किए जाने का आग्रह किया है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *