इंदौर व धार में नकली गुटका फैक्ट्री पर छापा, 1 करोड़ से अधिक का माल जब्त, 6 गिरफ्तार

  
Last Updated:  September 30, 2021 " 04:23 pm"

इंदौर : नकली गुटखा, पान मसाला बनाने वाली दो फैक्ट्रियों पर क्राइम ब्रांच इंदौर ने छापामार कार्रवाई कर 01 करोड से अधिक का माल जब्त किया है। इन फ़ैक्टरियों में नकली माल का उपयोग कर ब्रांडेड कम्पनियों के पान मसाला पाउच में पैकिंग कर बेचा जाता था। धार में भी इस तरह की फैक्ट्री चलाई जा रही थी।

6 आरोपी गिरफ्तार।

एसपी पूर्व आशुतोष बागरी और एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मामले में 04 आरोपी जिला इंदौर व 02 आरोपी जिला धार से गिरफ्तार किए गए हैं। फैक्टरी संचालक सहित 07 आरोपियों के विरूद्ध थाना क्राइम ब्रांच इंदौर में अपराध पंजीबद्ध किया गया है। फैक्ट्री संचालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।

नूरानी नगर में चलाई जा रही थी फैक्टरी।

एसपी बागरी ने बताया कि धार रोड पर चंदन नगर थाना क्षेत्र के नूरानी नगर में अवैध रूप से यह नकली पान मसाला फैक्ट्री चलाई जा रही थी, जो ,ब्रांडेड कम्पनी के नाम से पैकिंग कर उनका विक्रय करती थी। फैक्टरी से 4 आरोपी पकड़े गए। उनसे पूछताछ में धार स्थित नकली गुटका फैक्ट्री का पता चला। वहां भी दबिश देकर दो आरोपियों को पकड़ा गया।

ये पकड़े गए आरोपी।

  1. हासिम अंसारी उर्फ गब्बर पिता इब्राहिम अंसारी निवासी 45-के ग्रीन पार्क कॉलोनी, चंदन नगर,इंदौर(गिरफ्तार)
  2. मोहम्मद एजाज पिता अय्यूब निवासी जे-16 ग्रीन पार्क कॉलोनी, चंदन नगर,इंदौर(गिरफ्तार)
  3. विनोद दास पिता फुलचंद्र दास निवासी 284 मारूती नगर सांवेर रोड इंदौर(गिरफ्तार)
  4. जावेद मंसूरी पिता अकील मंसूरी निवासी श्रमिक कॉलोनी,राउ इंदौर(गिरफ्तार)
  5. राजू उर्फ हुजैफा पिता नजमुद्दीन उम्र 41 साल नि. 18 बोहरा बाखल धार , जिला धार (गिरफ्तार)
  6. शब्बीर पिता मुस्ताक सैफी उम्र 20 साल नि. म.न.11 बोहरा बाखल धार जिला धार(गिरफ्तार)
  7. संचालक ताह पिता शब्दर शिकारी निवासी नूरानी नगर, चंदन नगर, धार रोड इंदौर(फरार)

जप्त की गई सामाग्री ।

जिला इंदौर के नूरानी नगर स्थित फेक्ट्री से बरामद।

  1. विमल पान मसाला से भरी हुई 09 बोरी।
  2. गोल्ड फ्लेक सिगरेट की 01 बोरी ।
  3. पिपर मेन्ट की 01 बोरी।
  4. चूना कत्था एवं सुपारी मिश्रण की 03 बोरी।
  5. सिलाई मशीन 02 नग।
  6. पैकिंग मशीन 04 नग।
  7. इलेक्ट्रानिक डिजीटल तोल कांटा मशीन 01 नग।

जिला धार स्थित फेक्ट्री से बरामद सामग्री।

1.पान बहार मसाला से भरी हुई 04 बोरी।

2.प्रिमियम नजर 9000 पान मसाला पाऊच से भरी हुई 01 बोरी।

3.प्रिमियम राज निवास पान मसाला पाऊच से भरी हुई 01 बोरी।

4.राज निवास तम्बाकू NP-01 ZAFRANI ZARADA। के पैकिंग पेपर भरी हुई एक बोरी।

5.PREMIUM NAZAR -9000 पाऊच पैकिंग की 01 बोरी।

6.PAN BAHAR THE HARITHGE PAN MASALA पाऊच पैकिंग के की 02 बोरी।

7.रोल प्रत्येक रोल का वजन -8 किलो 500 ग्राम कुल वजनी 42 किलो 500 ग्राम।

8.एक इलेक्ट्रानिक डिजीटल तोल कांटा।

9.एक पाऊच पैकिंग मशीन
10.एक इलेक्ट्रिक चलित सिलिंग मशीन।

उक्त जप्त सामग्री की कुल कीमत करीब 01 करोड रूपए से अधिक है।

फरार संचालक ताह पिता शब्दर शिकारी निवासी नूरानी नगर, चंदन नगर, धार रोड इंदौर की तलाश की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमान्ड प्राप्त कर पूछताछ की जा रही है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *