भोपाल : मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। भोपाल में मीडिया से चर्चा के दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इंदौर व भोपाल जैसे बड़े शहरों में कोरोना के नए मामलों को देखते हुए नाइट कर्फ्यू का फैसला शुक्रवार को होनेवाली बैठक लिया जाएगा।
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सरकार इन जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी का विचार सामने आने के बाद निर्णय लेगी। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से सटे मध्यप्रदेश के 12 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।इन जिलों में महाराष्ट्र से आनेवालों के लिए थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य किया गया है।
Facebook Comments