इंदौर : CET-2020 के सम्बन्ध में बुधवार 5 अगस्त को कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रोफ़ेसर रेणु जैन जी ने की। बैठक में कुलसचिव डॉ अनिल शर्मा भी उपस्थित थे।
बैठक में विस्तार से चर्चा के पश्चात् सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि वर्तमान में कोविड- 19 महामारी के कारण परीक्षाएं आयोजित करने मे परेशानी आ रही है। साथ ही मध्य प्रदेश शासन द्वारा जारी अकादमिक कैलेंडर के अनुसार माह अक्टूबर 2020 से कक्षाएं प्रारंभ की जानी हैं। अत: प्रवेश प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण किया जाना आवश्यक है।
वर्तमान में कोविड-19 महामारी की स्थिति के दृष्टिगत प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाना व्यवहारिक रूप में संभव प्रतीत नहीं हो पा रहा है। अत: शैक्षणिक सत्र 2020- 21 के लिए प्रवेश मेरिट के आधार पर दिया जाएगा।
मेरिट आधार पर प्रवेश से संबंधित समस्त विस्तृत जानकारी पृथक रूप में शीघ्र उपलब्ध कराई जाएगी।
इस वर्ष नहीं होगी सीईटी, विभिन्न पाठ्यक्रमों में मेरिट के आधार पर दिया जाएगा प्रवेश
Last Updated: August 6, 2020 " 04:33 am"
Facebook Comments