2 करोड़ रूपए कीमत के गुम हुए साढ़े पांच सौ से अधिक मोबाइल आवेदकों को लौटाए

  
Last Updated:  February 12, 2023 " 03:54 pm"

सिटीजन कॉप पर प्राप्त शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने ढूंढकर लौटाए मोबाइल।

इंदौर : सिटीजन कॉप एप्लीकेशन में प्राप्त शिकायतों पर क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा कारगर कार्रवाई करते हुए लगभग 02 करोड रूपये कीमत के 558 गुम मोबाइल फोन आवेदकों को लौटाएं गए।

गुम मोबाइल मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों और भारत के अन्य राज्यों जैसे दिल्ली, पंजाब, बिहार, राजस्थान, उडीसा, हरियाणा, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ आदि से बरामद किए गए। पुलिस कमिश्नरेट लागू होने के बाद अभी तक कुल 2311 गुम मोबाइल आवेदको को वापस किए गए हैं।

बता दें कि इंदौर पुलिस क्राइम ब्रांच द्वारा संचालित ‘सिटीजन कॉप एप्लीकेशन’ वास्तव में एक Android Phone Application है जिसे आमजन द्वारा Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड किया जा सकता है। इस एप्लीकेशन में प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों के संपर्क नम्बर के अलावा अन्य महत्वपूर्ण फीचर जैसे किसी घटना के संबंध में सीधे ऑनलाइन शिकायत अथवा पुलिस तक सूचना पहुंचाए जाने हेतु Report an incident, और किसी वस्तु के चोरी अथवा गुम होने पर पुलिस में Online Complaint दर्ज कराये जाने हेतु Report lost article की सुविधा मुहैया कराई गई है।

Report lost article में मोबाइल फोन अथवा अन्य वस्तु के गुम होने पर सीधे इस फीचर के माध्यम से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है, जिसमें आवेदक को आनलाइन ही शिकायत क्रमाक सहित रिपोर्ट से संबंधित रसीद प्राप्त होती है, जिसका उपयोग वह मोबाइल में गुम हुई सिम को बंद कराने, अथवा नई सिम प्राप्त करने के लिए कर सकता है। इस कार्यप्रणाली की ऑनलाइन पद्धति होने से आवेदक को अब थाने अथवा अन्य कार्यालयों में गुम मोबाइल का आवेदन नहीं देना होगा। आवेदक द्वारा की गई संपत्ति गुम / चोरी होने की शिकायत पर क्राइम ब्रांच इंदौर की सायबर सेल टीम द्वारा ऑनलाइन शिकायत के संदर्भ में पतारसी की जाती है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *