इंदौर : ई कामर्स बेबसाइट के माध्यम से लाखों रूपये की ठगी करने वाला आरोपी, क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गया है।
पकड़ा गया आरोपी अमेजन/फ्लिपकार्ट से ऑनलाइन पेमेण्ट कर महंगे फोन मंगवाता था।फिर उसमें नकली फोन रखकर वापस कर देता था। फोन वापस करने पर ई कामर्स बेबसाइट पैसा रिफण्ड कर देती थी। जबकि 01 लाख रूपए तक की कीमत का फोन निकालकर आरोपी डिब्बे में नकली या सस्ती कीमत का हूबहू फर्स्ट काॅपी मोबाइल रखकर वापस कर देता था।
नकली मोबाइल रखकर वापस करने से पूर्व साफ्टवेयर की मदद से वह ऑनलाइन डिलीवरी में प्राप्त असली मोबाइल का आईएमईआई टेंपरिंग कर चढ़ा देता था।
वसीम अकरम नामक यह आरोपी मूल रुप से कोटा राजस्थान का रहने वाला है। वह विभिन्न कंपनियो के कई मोबाइल हेंडसेट का प्रयोग कर दूसरे व्यक्तियों के नाम की फर्जी सिम का उपयोग कर एमेजन या फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन महंगे मोबाइल खरीदने हेतु फर्जी आईडी बनाता था और उसका दुरुपयोग करते हुए ऑनलाइन शॉपिंग बेबसाइट पर मोबाइल हेंडसेट की खरीदी का आर्डर देता था। अमेजन/फ्लिपकार्ट से माल डिलीवर होने पर उस मोबाइल हेंडसेट के स्थान पर उसी कम्पनी का डूप्लीकेट चाइना का मोबाइल रखकर इस बात की शिकायत करता है कि उसके साथ ठगी हुई है।उसे नकली मोबाइल हेंडसेट भेजा गया है। उक्त कम्पलेंट के एवज में या तो कम्पनी उसी कम्पनी का दूसरा मोबाइल भेजती थी या केश बैक देती थी। आवेदक इस तरह से आपराधिक कार्य प्रणाली अपनाते हुए अमेजन/फ्लिपकार्ट कम्पनी सहित कई अन्य व्यक्तियों के साथ धोखाधडी कर अवैध दोहरा लाभ अर्जित कर रहा था।
उपरोक्त मामले का खुलासा करने के लिये क्राईम ब्रांच को आवेदक द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी जोकि मोबाईल दुकान व्यापारी है आवेदक के अनुसार आनलाईन ओरिजनल फोन की आईएमईआई कॉपी कर उसके स्थान पर उसी कम्पनी के डूप्लीकेट चाईना कम्पनी के मोबाईल फोन उसके पास वापस भेजे जा रहे थे।
आवेदक के पास दिनांक 31.12.2020 को एक मोबाइल हेंडसेट एस-20 अल्ट्रा जिसका आईएमईआई नम्बर 354896111133388 था बिकने आया। आवेदक द्वारा उक्त फोन का बिल देखने पर एवं आईएमईआई नम्बर वेरीफाय करने पर पता चला कि आवेदक के परिचितों द्वारा अमेजन पर उक्त मोबाईल हेंडसेट दिनांक 07.12.2020 को विक्रय किया गया था और उसके अनुसार उक्त मोबाईल हेंडसेट दिनांक 30.12.2020 को अमेजन पर रिफण्ड कर दिया गया और इसका डूप्लीकेट मोबाईल हेंडसेट उसे दिनांक 07.01.2021 को प्राप्त हुआ। इस तरह आवेदक के साथ भी अमेजन के माध्यम से बेचे गये फोन्स पर फ्राड हुआ है जिसकी डिटेल आवेदक के द्वारा शिकायत पत्र में दी गई थी।
आरोपी वसीम अकरम पिता हाजी आलम नि. 48 इमाम चैक जालपाड़ा सांगोद जिला कोटा राजस्थान के विरूध्द थाना अपराध शाखा इंदौर 03/21 धारा 420 भादवि एवं 66 आई.टी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के कब्जे से 02 उसके स्वयं के मोबाइल फोन, 03 मोबाइल नकली चाइना मेड, 03 मोबाइल फोन फर्स्ट काॅपी व 01 चार पहिया वाहन जब्त हुआ है। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड लिया जाकर विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
ई कॉमर्स वेबसाइट के जरिए लाखों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
Last Updated: January 29, 2021 " 04:06 am"
Facebook Comments