इंदौर : केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय और मप्र ऊर्जा विभाग के निर्देशानुसार मालवा-निमाड़ के सभी जिलों में 25 से 30 जुलाई तक आजादी के अमृत महोत्सव के तहत उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य़ कार्य़क्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में समापन दिवस 30 जुलाई को इंदौर जिले में दो स्थानों पर कार्यक्रम होंगे। मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के इंदौर शहर अधीक्षण यंत्री मनोज शर्मा ने बताया कि दोपहर 12 बजे से जाल सभागार में सांसद शंकर लालवानी के मुख्यातिथ्य और अन्य जन प्रतिनिधियों के आतिथ्य में उज्जवल भारत, उज्जवल भविष्य़ कार्यक्रम होगा। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ऊर्जा क्षेत्र की उपलब्धियों और आए बदलाव पर प्रस्तुतीकरण दिया जाएगा। इंदौर ग्रामीण अधीक्षण यंत्री डॉ. डीएन शर्मा ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र का आयोजन 30 जुलाई सुबह 11 बजे सांवेर के बेस्ट गार्डन में होगा। मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक व प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट होंगे।
उज्ज्वल भारत, उज्जवल भविष्य कार्यक्रम 30 जुलाई को
Last Updated: July 30, 2022 " 12:40 am"
Facebook Comments