इंदौर : अग्रवाल कोल कॉरपोरेशन के एमडी समाजसेवी विनोद अग्रवाल ने इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी के अनुरोध पर प्रेस क्लब के पत्रकार कल्याण कोष में ढाई लाख रुपए का योगदान दिया है।
अरविंद तिवारी ने कहा कि संकट के दौर में पत्रकार साथियों की मदद के लिए हम विनोद अग्रवाल के शुक्रगुजार हैं। वे मानव सेवा को सर्वोच्च धर्म मानकर हमेशा मददगार की भूमिका में रहते हैं।
अरविंद तिवारी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में प्रेस क्लब उन पत्रकार साथियों को आर्थिक मदद कर रहा है, जो कोरोना संक्रमित होने के बाद या तो अस्पताल में भर्ती हैं या फिर होम क्वॉरेंटाइन होकर इलाज करवा रहे हैं। ऐसे पत्रकार साथियों की भी हम मदद कर रहे हैं जो कोरोना संक्रमित होने के बाद स्वस्थ्य तो हो गए लेकिन आर्थिक परेशानी का सामना कर रहे हैं।
Facebook Comments