इंदौर : लॉकडाउन की अवधि में घर में रहकर भी हम अपनी रुचि, अपने शौक, अपने हुनर को जारी रखते हुए उसे नए आयाम दे सकते हैं। कैनवास पर कूंची चलाकर अपने अंतर्मन में उमड़- घुमड़ रही रचनात्मकता को अभिव्यक्ति देने का काम शहर के कलाकार राजेन्द्र राज कर रहे हैं। उन्होंने 21 दिन के लॉक डाउन के पहले चरण में विशाल कैनवास पर कोरोना को लेकर पैंटिंग बनाई है।
एक कैनवास पर 21पेंटिंग..!
राजेन्द्र राज ने पांच फीट 7 इंच लंबे कैनवास पर 21 पेंटिंग का समूह चित्रित किया है। ऐक्रेलिक कलर से बनाई गई इन पेंटिंग्स का विषय कोरोना है। इसका शीर्षक भी उन्होंने ‘कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा’ दिया है।
राजेन्द्र राज अपनी ये पेंटिंग्स सोशल मीडिया के जरिये जनमानस तक पहुंचा रहे हैं ताकि लोग इसे देखें और कोरोना संक्रमण को लेकर जागरूक हों।
Facebook Comments