एक सप्ताह के लिए टला लॉकडाउन, कोरोना की रोकथाम के लिए अब होगी सख्ती

  
Last Updated:  July 13, 2020 " 03:10 pm"

इंदौर : बीजेपी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय और कृष्णमुरारी मोघे की आपत्ति के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद शहर में पुनः लॉकडाउन का निर्णय एक सप्ताह के लिए टाल दिया गया है। सोमवार को रेसीडेंसी कोठी में बुलाई गई आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में तय किया गया कि शहर में फिलहाल लॉक डाउन नहीं होगा। आगामी शनिवार को दुबारा समिति की बैठक होगी जिसमें स्थिति की समीक्षा की जाएगी।

अब रात 8 बजे तक ही खुला रहेगा मार्केट।

सांसद शंकर लालवानी ने बताया की बैठक में सर्वानुमति से कोरोना की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने का अधिकार जिला प्रशासन को दिया गया है। पुलिस और नगर निगम, प्रशासन को सहयोग करेंगे।
उन्होंने बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए बताया कि बाजार खोलने के समय में एक घंटे की कटौती की गई है।

*अब दुकानें रात 8 बजे तक ही खुली रह संकेंगी।

*चाय- नाश्ते की दुकानें दोपहर 12 बजे तक ही खुली रखी जा संकेंगी।

* होटल्स, फार्म हाउस और अन्य स्थानों पर किसी भी तरह की सोशल गैदरिंग, पार्टी या अन्य कार्यक्रम नहीं किए जा सकेंगे।

*ऑड- इवन की जगह अब बाजारों में लेफ्ट- राइट की तर्ज पर दुकानें खुलेंगी। याने एक दिन लेफ्ट तो दूसरे दिन राइट साइड की दुकानें खुलेंगी।

*56 दुकान पर केवल होम डिलीवरी की ही अनुमति होगी।टेकअवे सिस्टम हटाया गया।

*राजनीतिक आयोजनों में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अनिवार्य होगा।

* मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर लगेगा स्पॉट फाइन।

* गरीब बस्तियों में निःशुल्क मास्क का वितरण होगा।

*जनजागरूकता के लिए चलाया जाएगा अभियान।

*बढ़ती भीड़ और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने से अब सख्ती बरती जाएगी।

* पुलिस व नगर निगम का अमला पूरे समय मुस्तैद रहकर दिशा- निर्देशों का कड़ाई से पालन करवाएगा।

* प्रत्येक रविवार को टोटल लॉक डाउन यथावत रहेगा।

आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में सांसद लालवानी के अलावा विधायक मालिनी गौड़, महेंद्र हार्डिया, रमेश मेंदोला, कांग्रेस के विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल, बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, मनोज पटेल, राजेश सोनकर,पूर्व आईडीए अध्यक्ष मधु वर्मा, कलेक्टर मनीष सिंह, डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र निगमायुक्त प्रतिभा पाल और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *