अतिथियों को हेरिटेज वॉक के जरिए इंदौर की समृद्ध विरासत और वैभव से कराया अवगत

  
Last Updated:  January 8, 2023 " 09:04 pm"

बोलिया सरकार छत्री से प्रारंभ हुई इंदौर हेरीटेज वॉक सीपी शेखर नगर गार्डन पर समाप्त हुई।

इंदौर : प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तहत शहर में आने वाले अतिथियों को इंदौर के वैभव एवं इतिहास से परिचित कराने के लिए इंदौर हेरिटेज वॉक बोलिया सरकार छतरी से प्रारंभ होकर कृष्णपुरा छत्री, राजवाड़ा होते हुए सीपी शेखर नगर उद्यान पर समाप्त हुई।

एमआयसी सदस्य अभिषेक शर्मा बबलू ने बताया कि मां अहिल्या के शासन काल (होलकर कालीन) से लेकर आज तक इंदौर के समृद्ध इतिहास और वैभव की गाथा से प्रवासी भारतीयों को परिचित कराने के लिए बोलिया सरकार छतरी से यह हेरिटेज वॉक आयोजित की गई। इसमें मुखेसवुर चूनी गोस्क पूर्व मंत्री/राजदूत मॉरीशस, एवं अन्य देशों के अतिथियों के साथ ही महापौर परिषद सदस्य अभिषेक शर्मा, पार्षद रूपाली पेंढारकर, प्रशांत बडवे, मुद्रा शास्त्री, राहुल जायसवाल, योगेश गेंदर, पुष्पेंद्र पाटीदार, अधीक्षण यंत्री डी आर लोधी, डीएसआईएफडी इंटीरियर कॉलेज के विद्यार्थी अन्य गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

इंदौर हेरिटेज वॉक बोलिया सरकार छत्री, कृष्णपुरा छत्री, राजवाड़ा, गुरुद्वारा चौराहा, प्रिंस यशवंत रोड होते हुए सीपी शेखर नगर उद्यान पर समाप्त हुई।

हेरीटेज वॉक के दौरान प्रसिद्ध इतिहासकार जफर अंसारी, प्रवीण श्रीवास्तव, श्रावणी, प्रशांत इंदुलकर ने इंदौर के इतिहास एवं वैभव की विस्तार से जानकारी अतिथियों को दी।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *