इंदौर : कोरोना संक्रमण के शून्य पर पहुंचने की खुशी एक ही दिन कायम रह पाई। शुक्रवार 20 अगस्त को फिर एक नया संक्रमित मिल गया। शुक्रवार को 8894 सैम्पलों की जांच की गई। इनमें 8891 निगेटिव पाए गए। 1 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 3 सैम्पल खारिज किए गए।
4 मरीज किए डिस्चार्ज।
शुक्रवार को 4 मरीज अस्पतालों से ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए। इन्हें मिलाकर अबतक 1 लाख 51 हजार 636 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर घर लौट चुके हैं। 14 का इलाज फिलहाल चल रहा है। अबतक कुल 1391 मरीजों की कोरोना से मौत की पुष्टि की गई है।
Facebook Comments