एटीएम से लाखों रुपए उड़ाने वाले बदमाशों से पूछताछ में जुटी पुलिस

  
Last Updated:  September 22, 2020 " 07:20 am"

इंदौर : थाना लसुड़िया एवं थाना परदेशीपुरा इंदौर में ए.टी.एम. से लाखो की चोरी करने वाले तकनीकी जानकार दोनों बदमाशों को रिमांड पर लेने के साथ पुलिस उनसे भोपाल व अन्य स्थानों पर एटीएम से हुई चोरी की वारदातों के बारे में भी पूछताछ कर रही है।

दो एटीएम से चोरी लाखों रुपए हुए थे बरामद।

आपको बता दें कि डीआईजी हरिनारायण चारी मिश्रा ने रविवार को प्रेस वार्ता के जरिए पूरे मामले का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि दोनों आरोपियों राहुल पिता प्रमोद जैन उम्र 34 वर्ष निवासी क्लर्क कॉलोनी और दिलीप सिंह पिता सुभाष सिंह भदौरिया निवासी हीरानगर मूल निवासी भिंड द्वारा लसुड़िया थाना क्षेत्र की बैक ऑफ इंडिया के ए.टी.एम. से ताला तोड़कर लाखों रुपए उड़ाए गए थे। आरोपियों ने परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के ए.टी.एम से फरवरी 2020 में चुराए गए 13.80,000 रू की वारदात भी बदमाशों ने कबूली थी।
आरोपियों के कब्जे से थाना परदेशीपुरा के इलेक्ट्रानिक्स कॉम्प्लेक्स स्थित ए.टी.एम. से चुराए गए लगभग 12,50,000 रुपए बरामद होने की बात भी डीआईजी ने कही थी। वारदात में प्रयुक्त मोटर सायकिल, ड्रिल मशीन और अन्य औजार व काले रंग के मास्क भी आरोपियों से बरामद हुए थे। इस बड़ी सफलता पर बधाई देते हुए डीजीपी ने वारदात का खुलासा करने वाली टीम को 50 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया है।

श्रीमान पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय महोदय , भोपाल द्वारा इस वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को बधाई देते हुए, 50, 000 / – रूपये नगद पुरस्कार की घोषणा की गयी हैं।*

इंदौर- दिनांक 20 सितंबर 2020- शहर में चोरी/नकबजनी की नकद जाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं इनमें संलिप्त आरोपियों की पतारसी हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर श्री विवेक शर्मा, पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक इंदौर ( शहर ) श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा प्रभावी कार्यवाही करने के लिए इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय इंदौर (पूर्व) श्री विजय खत्री के मार्गदर्शन में अति . पुलिस अधीक्षक पूर्व ज़ोन-2 श्री राजेश रघुवंशी के नेतृत्व में सीएसपी विजय नगर श्री राकेश गुप्ता व थाना प्रभारी इंदमणि पटेल की टीम गठित की गयी।
टीम द्वारा दिनांक 12/9/20 के सुबह लगभग 4 30 बजे घटित वारदात बैंक आफ इंडिया के ए टी एम से चुराये गये 1247500 / – रूपये की वारदात को खुलासा किया गया है ।

घटना की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 879/20 धारा 380 भादवि का अपराध दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया । सर्वप्रथम घटना के आस पास रहने वाले लोगो तथा मार्निग वाक पर निकलने वाले लोगो से पुछताछ करने पर घटना स्थल के पास बंद हेडलाईट वाली मोटर सायकल का आना जाना पता चला तथा काले मास्क लगाये दो लोगो का गुजरना पता चला था । चुकि घटना तकनीकी जानकार चोरो द्वारा घटित होना प्रतीत हो रही थी अतः ए टी एम में पैसा डालने वाली कंपनी सिस्को के 25-30 की संख्या में लगे हुए कस्टोडियन्स एंव अन्य कर्मचारीयों से लगातार कई दिनो तक पुछताछ की गयी तथा प्रत्येक कस्टोडियन के दिनचर्या जानने के लिये उनके घरो के आस पास सिविल में0पुलिस लगायी गयी। इस दौरान विस्तृत जानकारी लेने के बाद सिस्को कंपनी में कार्य करने वाले दो पुर्व कस्टोडियन के बारे मे पुलिस को शक होने पर उनके बारे में जानकारी लेने पर पता चला की वह सुबह घर घूमने निकलते है तब उन दोनो के घर के आस पास सिविल में पुलिस की कड़ी निगरानी रखी गयी तथा आस पास रहने वालो से पुछताछ करने पर पता चला कि इस मोहल्ले के दो व्यक्ति अक्सर अपने साथीयों के साथ अक्सर पार्निग वाक पर निकलते है । जो कि पूर्व में ए.टी.एम. में पैसा डालने का काम करते थे इस सूचना पर बेहद गोपनीय तरीके से सिविल में पुलिस टीम लगायी गयी जिसने अपनी उपस्थिति लगातार बनाये रखकर आस पास के लोगो को विश्वास में रखकर यह जानकारी लगायी कि इतवार को सुबह उक्त दोनो कस्टोडियन रात में ही अपनी मोटर सायकल से निकले थे एवं सुबह लगभग 6 बजे के आस पास घर वापस आये थे एवं जाते एवं आते वक्त इनके पास एक बैंग था । इनकी मोटर सायकल हेड लाईट भी काफी दिनों से बंद है इस कारण से इनके उपर शक और बढा तब इनसे क़डाई से पुछताछ प्रारंभ की गयी । तब *बदमाश 1- राहुल जैन पिता प्रमोद जैन 34 साल धंधा मसाला के व्यापार नि 218 क्लर्क कालोनी इंदौर 2- दिलीप सिहं पिता सुभाष सिंह भदोरिया 31 साल घंघा प्राईवेट नौकरी टाटा लाईफ इंसोरेन्स निवासी ग्राम देहरा जिला भिंड हाल 195 पिंक सिटी हीरानगर इंदौर* ने वारदात कबूली। उन्होंने पूछताछ में बताया कि वो दोनो मोटर सायकल से निकले थे तथा अपने औजार इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन , कटर , हथौड़ , पेचकस , सुंबा से ए टी एम का ताला तोड कर 12,47,500 / – रू निकाले थे । पुलिस द्वारा बदमाशों के कब्जे से चोरी गये 12,47,500 / – रू जप्त किए हैं तथा घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल बजाज डिस्कवर आलाजरद इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन , कटर , हथौड़ , पेचकस , सुंबा काले रंग के मास्क जब्त हुए हैं।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *