4 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा समारोह।
अवार्ड समारोह,- पी जी शोधपत्र प्रस्तुत होंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम- बम्पर तंबोला के होंगे आयोजन।
इंदौर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह 4 दिसंबर को होने जा रहा है। एमजीएम एलुमनी एसो. के अध्यक्ष डॉ. शेखर राव, सचिव डॉ. संजय लोंढे और कोषाध्यक्ष डॉ. शेनल कोठारी ने बताया कि मिलन समारोह के लिए अभी तक 200 से अधिक पंजीयन हो चुके हैं। तीन सत्रों में होने वाले समारोह में पुरस्कार वितरण, पेपर प्रेजेंटेशन और सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि आयोजन होंगे।
चिकित्सा मानविकी और शोध पत्र प्रकाशन पुरस्कार दिए जाएंगे।
सचिव डॉ. संजय लौंढे ने बताया कि पहला सत्र अवार्ड समारोह का होगा। पौराणिक एकेडमी ऑफ़ मेडिकल एजुकेशन के साथ होने वाले इस सत्र में चतुर्थ “वार्षिक राष्ट्रीय चिकित्सा मानविकी पुरस्कार (2022) बैंगलौर की श्रीमती राधा रामास्वामी को प्रदान किया जाएगा। वे कई वर्षों से देशभर के मेडिकल कॉलेजों में छात्रों व डॉक्टर्स के लिए रंगकर्म की कार्यशालाएं आयोजित करती रही है, ताकि युवा डॉक्टरों की सोच व व्यवहार में मानवीय मूल्यों की वृद्धि हो सके। इसीतरह “इंदौर वार्षिक शोध-पत्र प्रकाशन पुरस्कार(2022)” नगर के उन चिकित्सकों को प्रदान किए जाएंगे, जिन्होंने पिछले तीन वर्षों में उच्च कोटि के शोध-पत्र, मेडिकल जर्नल्स में प्रकाशित किए हैं।
दूसरे सत्र में होगा पेपर प्रेजेंटेशन।
दूसरे सत्र में 17 पीजी छात्र अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे, इसके प्रभारी डॉ.दिलीप कुमार आचार्य और डॉ. शेनल कोठारी है।
तीसरे सत्र में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम।
डॉ. राव और डॉ. कोठारी ने बताया कि मिलन समारोह का तीसरा सत्र सांस्कृतिक कार्यक्रमों को समर्पित किया गया है। By the Alumni, For the Alumni, शीर्षक के तहत समूह गीत, समूह नृत्य और एकल प्रस्तुतियां दी जाएंगी। इसी में ग्रैंड गाला बम्पर तंबोला का आयोजन भी रखा गया है।