पूर्व अधिष्ठाताओं ने कॉलेज के गौरवमय इतिहास और प्रगति पर डाला प्रकाश।
विभिन्न विषयों पर हुए चर्चा सत्र।
पूर्व छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव और संस्मरण।
इंदौर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के 75 वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व छात्रों के संगठन एमजीएम एलुमनी एसोसिएशन द्वारा हीरक जयंती समारोह मनाया जा रहा है। दो दिवसीय समारोह का शुभारंभ शनिवार को मेडिकल कॉलेज के सभागार में हुआ। समारोह में देश – विदेश से कॉलेज के सैकड़ों छात्र भाग ले रहे हैं।
पूर्व छात्रों ने साझा किए अपने अनुभव और संस्मरण।
पहले दिन कॉलेज के पूर्व छात्र जो अब अपनी – अपनी विधा के दक्ष और वरिष्ठ चिकित्सक हैं, ने अपने कॉलेज के दिनों को याद करते हुए रोचक संस्मरण साझा किए। उन्होंने अपने पेशेगत अनुभव भी सुनाए । इसी के साथ विभिन्न वैज्ञानिक, समसामयिक और बियोंड द मेडिसिन आदि विषयों पर डॉ. महेश सोमानी, डॉ. अरुण अग्रवाल, डॉ. सौरभ मालवीय, डॉ. अमरेश श्रीवास्तव, डॉ. एके पंचोलिया, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. प्रशांत मिश्रा और डॉ. संदीप जुल्का ने अपने विचार रखे।
असाधारण काम करने वाले वरिष्ठ चिकित्सकों का सम्मान।
एमजीएम एलुमनी एसो. के अध्यक्ष डॉ. शेखर राव, डॉ. संजय लौंढे, आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिलीप आचार्य, सचिव डॉ. सुमित शुक्ला और कोषाध्यक्ष डॉ. विनीता कोठारी व डॉ. शेनल कोठारी ने बताया कि समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण कार्य करने वाले कॉलेज के पूर्व छात्रों का सम्मान किया गया। मेदांता ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। समानित होने वाले पूर्व छात्रों में लेफ्टिनेंट जनरल वीर चक्र प्राप्त डॉ. नरेश परमार, डॉ. एसके शुक्ला, डॉ. डीके तनेजा, डॉ. एम गुजराल, डॉ. भारत छपरवाल, डॉ. एमसी नाहटा, डॉ. अशोक लड्ढा, डॉ. वीपी गोस्वामी, डॉ. श्याम श्रीवास्तव, डॉ. संजय शर्मा, डॉ. डीपी लोकवानी, डॉ. ज्योति बिंदल, डॉ. विनोद भंडारी, डॉ. दिव्या गुप्ता, डॉ. विक्रांत भूरिया, डॉ. पंकज जैन, एनआरआई डॉ. हीरा जैन, डॉ. विपिन जैन, डॉ. विजय मौर्य, डॉ. आरके भदौरिया, डॉ. एफजी दाबुदी, डॉ. उल्का श्रीवास्तव, डॉ. नवनीत सक्सेना और डॉ. साधना संवत्सर शामिल थे।
इस मौके पर पूर्व छात्रों की कला, लेखन और खेल क्षेत्र की उपलब्धियों की प्रदर्शनी भी लगाई गई। पूर्व छात्रों ने एक – दूसरे के साथ कॉलेज की यादों को ताजा करते हुए यहां बनाए गए सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली।
एमजीएम के गौरवमय इतिहास पर डाला प्रकाश।
इसके पूर्व, एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन रहे वीडियो डॉ.सतीश शुक्ला, डॉ. वीके अग्रवाल, डॉ. केसी शर्मा, डॉ. तनेजा, डॉ.पुष्पा वर्मा, डॉ. सारस्वत, डॉ. एमके राठौर, डॉ. राजकुमार माथुर, डॉ. शरद थोरा, डॉ. ज्योति बिंदल और वर्तमान डीन डॉ. संजय दीक्षित ने स्थापना से लेकर आज तक कॉलेज के इतिहास, गौरवशाली परंपरा और उत्तरोत्तर प्रगति के आयामों पर प्रकाश डाला।
दूसरे दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री करेंगे समारोह में शिरकत।
रविवार, 07 जनवरी 2024 को समारोह के दूसरे और अंतिम दिन मुख्य कार्यक्रम केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और सांसद शंकर लालवानी विशेष अतिथि के बतौर मौजूद रहेंगे। इस दौरान कॉलेज के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में डाक विभाग द्वारा जारी डाक टिकट और कॉलेज की स्मारिका का विमोचन होगा। इसके अलावा पद्मश्री डॉ. लीला जोशी, डॉ. अशोक दाबके और डॉ. पीएस हार्डिया का सम्मान भी किया जाएगा।