इंदौर : क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ MD drugs के सप्लायर को बंदी बनाया है। पूर्व में इसके साथी आरोपी के कब्जे से 14.68 ग्राम अवैध मादक पदार्थ MD Drugs, एक दोपहिया वाहन, 01 मोबाइल आदि (कुल मश्रुका कीमत करीब 02 लाख रू) जब्त किया गया था।पकड़ा गया आरोपी राजस्थान के ड्रग तस्करों से संपर्क में है। वह राजस्थान से सस्ते में ड्रग्स खरीदकर लाता था और इंदौर में महंगे दामों पर सप्लाई करता था।
पूर्व में आरोपी (1). मोहम्मद लियाकत उम्र 48 वर्ष निवासी खजराना ,इंदौर,को पकड़ा गया था।उससे पूछताछ के बाद आरोपी (2).मो.आसिफ उर्फ पप्पू कुरैशी उम्र 35 साल निवासी खजराना पैलेस इन्दौर को गिरफ्त में लिया गया।
उक्त प्रकरण में पूछताछ सहित अग्रिम वैधानिक कार्रवाई क्राइम ब्रांच द्वारा की जा रही है।
Facebook Comments