इंदौर : चंदन चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश करते हुए संयोगितागंज पुलिस ने गैंग के 05 आरोपियों को गिरफ्त में लिया है। आरोपियों ने एमवायएच परिसर में चंदन चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
पुलिस थाना संयोगितागंज क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 12.09.2024 को चाचा नेहरु चिकित्सालय एमवायएच परिसर इन्दौर से 04 चन्दन के पेड चोरी होने की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 353/2024 धारा 303(2) भा.न्या.सं. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था।
विवेचना के दौरान घटनास्थल व आसपास के सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगाले गए और संदिग्धों के आने-जाने का रूट मैप तैयार किया गया। साइबर टीम की मदद से विवेचना में आए टेक्निकल साक्ष्य व मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम बनाकर संदिग्धों की तलाश में जिला आगर मालवा भेजी गई। वहां पुलिस टीम ने चार संदिग्ध व्यक्तियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम विक्रम मालवीय उम्र-50 साल नि. ग्राम तनोडिया जिला आगर मालवा, शंकर उर्फ गाडर चौधरी उम्र-48 साल नि. सदर, शहजाद खां उम्र-36 साल नि पिपलोन खुर्द तह. जिला आगर मालवा और कमरूद्दीन खां उम्र-48 साल नि. सदर को पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्तियों से सदर अपराध में कड़ाई से पूछताछ करने पर उन्होंने घटना दिनांक को चंदन का पेड़ आरोपी विक्रम मालवीय एवं गाडरा उर्फ शंकर चौधरी व साथी मोहन बागड़ी निवासी पिपलोन खुर्द जिला आगर मालवा के साथ मिलकर चोरी करना बताया। चोरी की चंदन की लकड़ी को आरोपी शहजाद खान एवं कमरुद्दीन खान को बेचना बताया, जिस पर से आरोपी शहजाद खान एवं कमरुद्दीन खान से पूछताछ की गई तो उन्होंने चंदन की चोरी की लकड़ी खरीदना कबूला और अधिक दाम में आरोपी युसूफ खान उम्र 65 साल निवासी पिपलोन खुर्द तहसील जिला आगर मालवा को बेचना बताया। इस पर से पुलिस टीम द्वारा आरोपी युसूफ खान को पकड़ा गया जिसने पूछताछ में चोरी की चंदन की लकड़ी खरीदना स्वीकार किया। प्रकरण में उक्त आरोपियों से चंदन की लकड़ी को काटने की कटर मशीन एवं अन्य सामग्री भी जब्त की गई। आरोपीगण को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय में पेश किया गया। प्रकरण में फरार आरोपी मोहन बागड़ी की तलाश जारी है आरोपीगण से पूछताछ एवं अग्रिम विवेचना जारी है।