एमवायएच में दो सीएमओ निलंबित, कैजुअल्टी प्रभारी को हटाया

  
Last Updated:  March 29, 2025 " 06:48 pm"

एमजीएम मेडिकल कॉलेज डीन ने की कार्रवाई।

कीर्ति राणा इन्दौर : एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया द्वारा जारी आदेश के बाद एमवायएच में स्टार वॉर की शुरुआत हो गई है। एक मरीज को एमवाय अस्पताल से प्राइवेट हॉस्पिटल भेजने संबंधी एक वीडियो वॉयरल होने के बाद डीन द्वारा जारी आदेश में सीएमओ डॉक्टर पुरुषोत्तम दांगी एवं डॉ.विश्वामित्र को सस्पेंड करने के साथ ही एमवायएच कैजुअल्टी प्रभारी डॉ. सुमित शुक्ला को हटाकर डॉ. परेश सोंधिया को प्रभार देने संबंधी आदेश जारी किया गया है।इस आदेश को लेकर डॉ. सुमित शुक्ला का कहना है मैं इमर्जेंसी मेडिकल हेड हूं। कैजुअल्टी प्रभारी तो एमवायएच अधीक्षक रहते हैं।
डीन के इस आदेश के बाद शुरु हुआ विवाद जल्दी थमने के आसार नजर नहीं आते। इस पूरे मामले की विस्तार से जांच के लिये उन्होंने समिति भी गठित कर दी है। दरअसल एक दिन पूर्व एक वीडियो वॉयरल हुआ था जिसमें एमवायएच में दाखिल मरीज को प्राइवेट हॉस्पिटल भेजने के मामले में केजुल्टी के सीएम डॉक्टर पुरुषोत्तम दांगी एवं डॉ.विश्वामित्र का नाम सामने आया था।इस वॉयरल वीडियो के आधार पर मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. घनघोरिया ने सख्त एक्शन लेते हुए केजुल्टी के सीएमओ उक्त डाक्टरों को सस्पेंड करने के साथ केजुल्टी के प्रभारी डॉ. सुमित शुक्ला को हटा कर न्यूरो सर्जन डॉ.परेश सोंधिया को नया प्रभारी बनाने के साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए चार विभागों के एचओडी की समिति गठित की है। जिन दो डॉक्टरों पुरुषोत्तम दांगी एवं विश्वामित्र को सस्पेंड किया है उनका हेड ऑफिस बाणगंगा मानसिक चिकित्सालय रहेगा।

मैं एमवायएच का कैजुअल्टी प्रभारी नहीं -डॉ शुक्ला ।
इस संबंध में डॉ. सुमित शुक्ला से चर्चा की गई तो उनका कहना था मैं कैजुअल्टी का प्रभारी नहीं, इमर्जेंसी मेडिसिन का एचओडी हूं।इसलिये मुझे कैजुअल्टी प्रभारी पद से हटाने का आदेश भ्रमित करने वाला है। वैसे भी कैजुअल्टी प्रभारी का दायित्व एमवायएच अधीक्षक का रहता है। मैं सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का अधीक्षक हूं।इस मामले में एमवायएच अधीक्षक डॉ. अशोक यादव से भी मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।

इमर्जेंसी मेडिकल प्रभारी के पास यह दायित्व भी-डीन डॉ घनघोरिया ।
इस संबंध में डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया से चर्चा की गई तो उनका कहना था इमर्जेंसी मेडिकल प्रभारी के पास ही कैजुअल्टी प्रभारी का भी दायित्व रहता है।डॉ. सुमित शुक्ला से इसलिये यह प्रभार लेकर डॉ. परेश सोंधिया को दिया गया है।वे एसएसएच के अधीक्षक का काम देखते रहेंगे। डीन का कहना था कि जो भी मेडिकल कॉलेज से संबंधित अस्पतालों की छवि को धूमिल करने की कोशिश करेगा उनके खिलाफ भविष्य में भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी l

एमवायएच अधीक्षक यादव का नवंबर ‘24 का आदेश ।
संयुक्त संचालक एवं अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने 22 नवंबर 2024 को जो आदेश जारी किया उसमें लिखा है -प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से म.य. चिकित्सालय के आकस्मिक चिकित्सा विभाग के सुचारू रुप से संचालन हेतु डॉ. पुरुषोत्तम दांगी एवं डॉ. आशीष वैद्य, मेडिकल ऑफिसर को अपने वर्तमान दायित्व के साथ आगामी आदेश होने तक आकस्मिक चिकित्सा विभाग के सीएमओ ड्यूटी रोस्टर का कमशः प्रभारी व सह प्रभारी का दायित्व सौंपा जाता है।इसकी प्रतिलिपि अधिष्ठाता, एमजीएम कॉलेज, प्रभारी अधिकारी आकस्मिक चिकित्सा विभाग को भी भेजी गई है।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *