एयरपोर्ट सलाहकार समिति की बैठक में विमानतल विस्तार के लिए जल्द एनओसी प्रदान करने पर दिया गया जोर

  
Last Updated:  March 6, 2021 " 01:47 pm"

इंदौर : सांसद शंकर लालवानी की अध्यक्षता में एयरपोर्ट सलाहकार समिति की अहम बैठक शुक्रवार को बुलाई गई। इस मौके पर एयरपोर्ट विस्तार के लिए जल्द एनओसी दिलवाने का भरोसा सांसद लालवानी ने दिलाया।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट विस्तार के लिए 20.48 एकड़ ज़मीन का उपयोग होगा। इसी के साथ सलाहकार समिति की बैठक में एयरपोर्ट सम्बंधी कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई।
सांसद लालवानी ने कहा कि पूरी दुनिया में किसी भी शहर की तरक्की का रिश्ता एयरपोर्ट से होता है। हम इंदौर एयरपोर्ट के विकास को लेकर लगातार प्रयास कर रहे हैं।

बैठक के प्रमुख बिंदु।

एएआई द्वारा 20.48 एकड़ भूमि का उपयोग करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एनओसी प्रदान करने पर विचार करने के लिए हवाई अड्डे के निदेशक द्वारा सांसद शंकर लालवानी से अनुरोध किया गया, इस पर सांसद लालवानी ने कहा कि एमपीईबी का काम पूरा होते ही एनओसी की प्रक्रिया शुरू होगी।

एक सदस्य ने कालानी नगर से हवाई अड्डे तक जाने वाली सड़क को चौड़ा करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

हवाई अड्डे की बाहरी परिधि की सुरक्षा सड़क की मांग विमानतल निदेशक ने रखी।

इंदौर हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले सभी घरेलू यात्री अपनी विदेश यात्रा की सूचना देने के लिए स्व घोषणा पत्र भर रहे हैं। इसके लिए जल्द ही ऑनलाइन व्यवस्था शुरू करने की बात भी बैठक में कही गई।

सांसद लालवानी ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस संबंध में जारी की गई गाइडलाइन के हवाई अड्डे पर सखतीं से अनुपालन पर भी जोर दिया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *