सिंधी समाज ने भगवान झूलेलाल और सन्त कंवरराम का मनाया जन्मदिन, अनुष्ठान व महाआरती के हुए आयोजन

  
Last Updated:  April 13, 2021 " 08:07 pm"

इंदौर : सिन्धी समाज के आराध्य कुलदेवता भगवान श्री झूलेलाल व अमर शहीद संत भगत कँवरराम साहिब का जन्मदिन मंगलवार को मनाया गया। सिन्धी समाज के ब्राह्मण महाराज कपिल शर्मा, संत स्वामी दयालदास उदासी ने अनुष्ठान कर कोरोना के खात्मे के लिए भारत तथा पूरे विश्व को कोरोना से बचाने के लिए भगवान श्री झूलेलाल के समक्ष प्राथना की।

कार्यक्रम की शुरुआत श्रीगणेश पुजन से हुई। सिन्धी कॉलोनी स्थित भगवान झूलेलाल प्रतिमा का पूजन महाराज कपिल शर्मा, संत श्री दयालदास उदासी, गोपाल कोडवानी ने किया। इस मौके पर संत भगत कँवरराम की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया। इसके बाद भगवान झूलेलाल की महाआरती की गई और बहराणे साहिब का पूजन कर 3 घंटे की स्थापना की गई ताकि समाज जन बहराणे साहिब के दूर से दर्शन लाभ ले सके।

बहराणे साहिब को समाज की महिला पुरुषों ने सिर पर उठाकर मन्नत मांगी।

शाम को एम वाय हॉस्पिटल, मजदूर चौक अग्रसेन चौराहा, सरवटे बस स्टेंड, गांधी हाल, आदि क्षेत्रों में भोजन प्रसादी बांटी गई। तत्पश्चात बहराणे साहिब को पिपल्या पाला तालाब में पूजन कर विधि विधान से दरिया परवान कर दिया गया।

कार्यक्रम में गोपाल कोडवानी, संजय बांगेजा, संतराम दास माखीजा,सतरामदास रावलानी, वासुदेव गिडवानी,अजय केसवानी, अशोक खूबानी,हीरानंद गिडवानी संजय लखवानी आदि मौजूद थे।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *