ऑनलाइन ठगी के शिकार आवेदकों को क्राइम ब्रांच ने वापस दिलाए 1लाख 41 हजार रुपए

  
Last Updated:  March 27, 2022 " 06:43 pm"

इंदौर : ऑनलाइन ठगी की 05 शिकायतों में क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा आवेदकों के 1 लाख 41 हजार 112 रूपए सकुशल वापस कराए गए।
ठग द्वारा बैंकों के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट के अधिकारी/कर्मचारी बनकर आवेदकों से उनके क्रेडिट कार्ड की जानकारी व बैंक OTP प्राप्त कर ऑनलाइन फ्रॉड किया गया था।
क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित साइबर हेल्पलाइन पर प्राप्त शिकायतों में क्राइम ब्रांच फ्रॉड इन्वेस्टिगेशन टीम द्वारा आवेदकों से फ्रॉड की जानकारी लेकर जांच की गई, जिसमें ज्ञात हुआ कि 1. आवेदिका मोहिनी निवासी इंदौर को ठग द्वारा कॉल कर स्वयं को बैंक कर्मचारी बताकर आवेदिका से क्रेडिट कार्ड की जानकारी व OTP लेकर 27,000/– रुपए आहरित कर पेटीएम बैंक में ट्रांसफर किए गए थे। जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा paytm बैंक से संपर्क कर आवेदिका के 27,000/– सकुशल वापस कराए गए।

2.आवेदक धीरज निवासी इंदौर को ठग द्वारा कॉल कर स्वयं को RBL बैंक कर्मचारी बताया गया। कहा गया कि आपके क्रेडिट कार्ड पर रिवार्ड प्वाइंट मिले है जिसे रिडीम करने का बोलकर आवेदक से क्रेडिट कार्ड की जानकारी व OTP लेकर 20,742/– रुपए ठग द्वारा आहरित कर मोबिक्विक वॉलेट में ट्रांसफर किए गए थे, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मोबिक्विक से संपर्क कर आवेदक के 20,742/– सकुशल वापस कराए गए।

3.आवेदक संजय निवासी इंदौर को ठग द्वारा कॉल कर स्वयं को बैंक कर्मचारी बताकर आवेदक को प्राप्त नए क्रेडिट कार्ड का पिन जनरेट करने के नाम से क्रेडिट कार्ड की जानकारी व OTP लेकर 37,370/– रुपए आहरित कर पेटीएम बैंक में ट्रांसफर किए गए थे, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा paytm बैंक से संपर्क कर आवेदक के 37,370/– सकुशल वापस कराए गए।

4.आवेदक विनय तोमर निवासी इंदौर द्वारा गूगल पर sbi bank का कस्टमर केयर नंबर सर्च करते समय ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ जिसके द्वारा क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर आवेदक के क्रेडिट कार्ड की जानकारी व OTP लेकर 21,000/– रुपए आहरित कर मैजिकब्रिक्स के अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए थे, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा मैजिकब्रिक्स से संपर्क कर आवेदक के 21,000/– सकुशल वापस कराए गए।

5.आवेदक दानिश निवासी इंदौर द्वारा sbi bank के credit card में कुछ समस्या होने पर आवेदक द्वारा गूगल पर sbi कस्टमर केयर नंबर सर्च करते समय ठग व्यक्ति से संपर्क हुआ। आवेदक को SBI क्रेडिट कार्ड कंपनी का कर्मचारी बताकर उसके क्रेडिट कार्ड की जानकारी व OTP लेकर 35,000/– रुपए ठग द्वारा आहरित कर लिए गए थे, जिसपर क्राइम ब्रांच टीम द्वारा SBI credit card कंपनी से संपर्क कर आवेदक के 35,000/– सकुशल वापस कराए गए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *