इंदौर : ऑनलाइन ठगी की घटना पर कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच ने आवेदक के 81,980/- रूपए वापस दिलवाए।
पुलिस के मुताबिक ठग ने google पर कस्टमर केयर नंबर की जगह अपना नंबर उपयोग कर आवेदक के साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया था। आरोपी ने Any desk application आवेदक को इंस्टॉल करवाकर उसका मोबाइल एक्सिस कर लिया और उसके एकाउंट से रुपए निकाल लिए थे।
ये था पूरा मामला।
डेनी बिल्लोरे पिता कैलाश बिल्लोरे, इंदौर ने क्राइम ब्रांच इंदौर द्वारा संचालित cyber helpline पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके साथ 81,980 रूपये ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी।
शिकायतकर्ता द्वारा हेल्पलाइन पर दर्ज शिकयत में पुलिस उपायुक्त (क्राइम ब्रांच) निमिष अग्रवाल द्वारा तत्काल फ्राड इंन्वेस्टीगशन सेल को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा आवेदक डेनी बिल्लोरे पिता कैलाश बिल्लोरे से फ्राड की संपुर्ण जानकारी लेकर जांच की गई। जांच में पता चला कि आवेदक ने अपना लोन क्लोज करने के लिए गूगल से कस्टमर केयर नंबर सर्च किया था, जो असल में साइबर ठग का नंबर था। ठग द्वारा आवेदक को झूठे विश्वास में लेकर उसके मोबाइल पर Any desk application डाउनलोड करवाई गई। उसके जरिए ठग ने आवेदक के मोबाइल को एक्सिस कर उसके खाते से 81,980/- रुपए filpkart शॉपिंग साइट पर ट्रांसफर कर लिए। क्राइम ब्रांच इंदौर की फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम ने आवेदक से ट्रांजेक्शन संबंधित जानकारी लेकर filpkart कंपनी से संपर्क किया। इसके बाद आवेदक के 81,980/- रूपये उसके बैंक खाते में सकुशल वापस कराए गए।
आवेदक डेनी बिल्लोरे पिता कैलाश बिल्लोरे द्वारा 81,980/- जैसी बडी रकम वापस प्राप्त करने पर क्राइम ब्रांच इंदौर को धन्यवाद दिया गया।
आम लोग बरतें सावधानी।
पुलिस ने आम लोगों से आग्रह किया है की किसी भी अंजान व्यक्ति द्वारा फोन, मैसेज व सोशल मीडिया के माध्यम से सपंर्क कर बैंक खाता, क्रेडिट कार्ड, वालेट एवं यूपीआई पिन व पॉलिसी की जानकारी मांगने पर ना दे। किसी भी अनजान एप्पलीकेशन को डाउनलोड कर एक्सेस पासवर्ड शेयर न करें, अन्यथा आप ठगी के शिकार हो सकते हैं। इस तरह की घटना की सूचना तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने पर दे या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस द्वारा संचालित नम्बर 704912-4445 पर सूचित करे।