मालगाड़ी से टकराई कोरोमंडल एक्सप्रेस, 10 से अधिक डिब्बे पटरी से उतरे।
रेल मंत्रालय ने किया मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान।
नई दिल्ली : ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। यहां बहनागा रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस, मालगाड़ी से टकरा गई। इस हादसे में ट्रेन के 10 से अधिक डिब्बे पटरी से उतर गए।मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 50 लोगों की मौत हो गई जबकि 350 लोग घायल हो गए हैं। कई घायलों की हालत गंभीर बताई गई है। मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. स्थानीय प्रशासन भी राहत कार्य में लगा है. रेलवे की तरफ से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
रेलवे सूत्रों के मुताबिक ट्रेन नंबर 12841 चेन्नई सेंट्रल से शालीमार जा रही थी। ये ट्रेन 2 जून दोपहर 3.30 बजे शालीमार
के लिए रवाना हुई थी। शाम 8.30 बजे खड़गपुर डिवीजन के तहत आने वाले बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गई। हादसे से अप और डाउन दोनों ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है।
रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर।
रेलवे ने चेन्नई में कंट्रोल ऑफिस और स्पेशल बूथ स्थापित किया है। वहां हेल्प लाइन नंबर 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771 पर संपर्क किया जा सकता है।
5 ट्रेनें की गई रद्द।
हादसे के कारण दक्षिण पूर्व रेलवे की 5 ट्रेनों को रद्द किया गया है. पुरी एक्सप्रेस 12837, यशवंतपुर एक्सप्रेस 12863, संतरागाछी पुरी स्पेशल 02837, शालीमार-संबलपुर 20831, चेन्नई मेल 12839 को रद्द किया गया है।
मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान।
मृतकों के परिजनों के लिए रेल मंत्रालय ने मुआवजे का एलान किया है। मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख मुआवजा दिया जाएगा और गंभीर रूप से घायलों को दो लाख मुआवजा मिलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने हादसे पर जताया दुःख।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के बालासोर जिले में हुई ट्रेन दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया।
.