भोपाल: लंबी जद्दोजहद के बाद मप्र के सीएम कमलनाथ का मंत्रिमंडल अस्तित्व में आ गया। मंगलवार दोपहर राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 28 मंत्रियों को शपथ दिलाई। सीएम कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया और अन्य वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे।
मंत्रिमंडल के गठन में सीएम कमलनाथ ने क्षेत्रीय, गुटीय और जातिगत समीकरणों का ध्यान रखा है।
जिन विधायकों को मंत्रिमंडल में जगह मिली उनमें विजयालक्ष्मी साधौ, सज्जन वर्मा, हुकुमसिंह कराड़ा, गोविंद सिंह, बाला बच्चन, आरिफ अकील, गोविंदसिंह राजपूत, बृजेन्द्र सिंह राठौर, तुलसी सिलावट, प्रदीप जायसवाल, लाखन यादव इमरती देवी, ओंकारसिंह मरकाम, डॉ. प्रभुराम चौधरी, प्रियव्रत सिंह, सुखदेव पांसे, उमंग सिंघार, हर्ष यादव, जयवर्धनसिंह, जीतू पटवारी, कमलेश्वर पटेल, लखन घनघोरिया, महेंद्र सिसौदिया, पीसी शर्मा, प्रद्युम्न सिंह तोमर, सचिन यादव, सुरेंद्र सिंह बघेल, तरुण भानोट शामिल हैं।
सभी मंत्री कैबिनेट स्तर के हैं। सीएम कमलनाथ ने जल्दी ही मंत्रियों में विभागों का बंटवारा करने के संकेत दिए हैं।
कमलनाथ मंत्रिमंडल का गठन, 28 मंत्रियों ने ली शपथ
Last Updated: December 25, 2018 " 12:46 pm"
Facebook Comments