इंदौर राऊ क्षेत्र में बी फार्मा के दो छात्रों की करंट लगने से मौत हो गई। घटना राऊ थाना क्षेत्र के सिलीकॉन सिटी की है। मृतक छात्रों के नाम दिव्यांश पिता मनोज कानुनगो 21 साल निवासी कमलापुर जिला देवास और नीरज पिता मनोहर पटेल 26 साल निवासी भटानी देवास है । बताया जा रहा है की दोनो इंदौर में रहकर बी फार्मा की तैयारी कर रहे थे । पुलिस ने दोनो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाकर जांच शुरू कर दी है।
Facebook Comments