कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत का इंदौर आगमन पर आत्मीय स्वागत

  
Last Updated:  July 22, 2021 " 08:02 pm"

इंदौर : कर्नाटक के राज्यपाल थावरचन्द गेहलोत का राज्यपाल नियुक्त होने के बाद प्रथम बार इंदौर विमानतल आगमन पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनकी आगवानी करते हुए स्वागत किया।
बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने बताया कि कर्नाटक के राज्यपाल नियुक्त होने और शपथ लेने के पश्चात प्रथम बार श्री गहलोत कर्नाटक से इंदौर पधारे।
विमानतल पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती, विधायक महेन्द्र हार्डिया, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, सूरज कैरो, घनश्याम शेर, प्रताप करोसिया, घनश्याम काकाणी, राजेश शिरोड़कर, जगमोहन वर्मा, घनश्याम नारोलिया, रामस्वरूप गेहलोद, महेन्द्र ठाकुर, हेमचन्द्र मित्तल, अंकित धेप्ते, श्यामराव पेढारकर, सोनू अहिरवार, अमर पेढारकर, संदीप भोरजार, भूपेन्द्र केसरी, चन्द्रशेखर मालवीय, राजेश शर्मा, नरेन्द्र राठौर, मोहन राठौड़, सुधाकर खडसे, मुकेश कैरो, पवन राजोरिया, अजय बमरेले सहित कई समाजों के प्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं ने थावरचंद गेहलोत का भावपूर्ण स्वागत व सत्कार किया । राज्यपाल गेहलोत विमानतल से उज्जैन महाकाल मंदिर के दर्शन के लिए पहुंचे, मंदिर दर्शन के बाद वे नागदा रवाना हुए।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *