बाबासाहब अंबेडकर के खिलाफ गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी का किया विरोध, की इस्तीफे की मांग।
कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
इंदौर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, राष्ट्रीय सचिव सत्यनारायण पटेल के नेतृत्व में कांग्रेसजनों ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव करते हुए जंगी प्रदर्शन किया। वे संविधान निर्माता, दलितों, पिछड़ों के मसीहा बाबासाहब डॉ. भीमराव अंबेडकर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह द्वारा सदन में की गई कथित अमर्यादित टिप्पणी व कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए हमले और पथराव का विरोध कर रहे थे। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन के बाद कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के जरिये गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की गई वहीं कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर हमले के जिम्मेदार भाजयुमों कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई ।
घेराव प्रदर्शन में संगठन प्रभारी अवनीश भार्गव,शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, इंदौर नगर निगम नेता प्रतिपक्ष चिंटू चौकसे, पूर्व विधायक अश्विन जोशी, पूर्व विधायक विपिन वानखेड़े,वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश चौकसे,विनय बाकलीवाल,अरविन्द बागड़ी,गिरधार नगर,रघु परमार,अनिल यादव,अमन बजाज,शेख,अलीम,रीना बोरासी, सच सलूजा, संतोष गौतम,प्रदेश प्रवक्ता अमित चौरसिया,सुदामा चौधरी, पार्षद सोनिला मिमरोट,चंदू अग्रवाल, महेन्द्र रघुवंशी,अरविंद जोशी, बद्री शर्मा,रमीज़ खान,जोहर मानपुरवाला, रफीक खान, हर्ष जैन,पार्षद अंसाफ अंसारी, राजू भदौरिया, राजेश यादव, पुखराज राठौर, शैलू सेन, नीलेश पटेल, फूलसिंह कुंवाल, गिरीश जोशी, दिनेश कुशवाह,किशोर डोंगरे सहित बड़ी संख्या मे कांग्रेस जन उपस्थित थे।