कांग्रेसियों ने पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया राहुल गांधी का जन्मदिन, वार्ड स्तर पर किया पौधारोपण

  
Last Updated:  June 19, 2021 " 07:39 pm"

इंदौर : अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के जन्मदिन को शहर काँग्रेस इंदौर ने पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया। इस अवसर पर शहर के सभी वार्डो में पौधारोपण के कार्यक्रम आयोजित किए गए। अनाथ आश्रम के बच्चो को फल फ्रूट बांटे गए और एमवाय अस्पताल के मरीजो के परिजनों को भोजन के पैकेट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर शहर काँग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने कहा कि राहुल गांधी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सदैव सेवा,सिद्धांतों,मूल्यों की स्वस्थ राजनीति कर एक मिसाल कायम की है, वह दूरदर्शी सोच के धनी हैं और लाखो कांग्रेस कार्यकर्ताओं की प्रेरणा है, उनके आचरण के अनरूप इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी ने सादगी के साथ उनका जन्मदिवस मनाया।और उनके पर्यावरण कर प्रेम को देखते हुए वार्ड स्तर पर पौधारोपण कर उनकी लंबी उम्र की कामना की। बाकलीवाल ने सुबह सर्वप्रथम वार्ड 43 के न्यू पलासिया बास्केटबॉल गार्डन में पौधारोपण किया,इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल, प्रदेश सचिव राजेश चौकसे, अमन बजाज, कपिल सोनकर, अमित चौरसिया, संतोष वर्मा, राजेश यादव और पुखराज राठौर सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।उसके बाद वार्ड 63 के जानकी नगर गार्डन में शेलु सेन,विनीत ठाकुर, नितेश नरवले,अनमोल ढोली के साथ पौधे रोपे। पूर्व पार्षद दिलीप कौशल के 54 न वार्ड के रेसीडेंसी गार्डन वार्ड में भी पौधे लगाए गए। इस अवसर पर रवि गुरनानी, सुनील डामोर,दिलीप बामनिया उपस्थित थे।
छावनी स्थित अनाथ आश्रम में शैलेश गर्ग के साथ बच्चो को फल फ्रूट वितरित किए गए।
एमवाय अस्पताल में मरीजो के परिजनों को भोजन के पैकेट का वितरण भी किया गया।इस अवसर पर सत्यनारायण सलवाड़िया,जौहर मानपुरवाला,शैलेश गर्ग,इम्तियाज बेलिम,धर्मेन्द्र गेंदर,कपिल सोनकर आदि उपस्थित थे।

विनय बाकलीवाल ने चमेली देवी हॉस्पिटल में आयोजित युवा काँग्रेस के रक्तदान शिविर में पहुँच कर रक्तदान करने वालों का उत्साहवर्धन भी किया।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *