इंदौर : कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में संजय शुक्ला को महापौर प्रत्याक्षी घोषित करने पर बीजेपी नेता और कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
किसे प्रत्याशी बनाएं यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला।
सिलावट ने कहा कि यह कांग्रेस पार्टी का अंदरूनी मामला है वह संजय शुक्ला को महापौर प्रत्याशी बनाए या किसी और को, यह उनका अंदरूनी मामला है।
साधौ का बयान दुर्भाग्यपूर्ण।
मंत्री सिलावट ने विजयलक्ष्मी साधौ के पूर्व महापौर मालिनी गौड़ को गूंगी गुड़िया बताने वाले बयान पर कहा कि
उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण और दुःखद है।
सिलावट ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे मुख्यमंत्री बेटी की पूजा करते हैं, तो पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ महिला को आयटम बोलते हैं। साधौ एक महिला होकर एक अन्य महिला के लिए उनका बयान ठीक नहीं है।
बीजेपी के पास चुनाव लड़ने वाले नेताओं की कमीं नहीं।
सज्जन वर्मा के संजय शुक्ला के सामने कैलाश विजयवर्गीय को चुनाव लड़वाने की बात पर मंत्री सिलावट ने कहा कि उनके पास एक प्रत्याक्षी है, हमारे पास चुनाव लड़ने योग्य नेताओं की कमीं नहीं है। कैलाश जी केवल इंदौर नहीं देश के नेता हैं।
कांग्रेस की जमानत जब्त होगी।
तुलसी सिलावट ने कहा कि हम डंके की चोट पर पूरे प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी।