कांग्रेस के कई नेता, पदाधिकारी, पार्षदों सहित हजारों कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल।

  
Last Updated:  April 27, 2024 " 12:19 am"

पूर्व विधायक विशाल पटेल और संजय शुक्ला के समर्थक हैं बीजेपी में आनेवाले तमाम कांग्रेसजन।

मुख्यमंत्री यादव की मौजूदगी ने किया बीजेपी में प्रवेश।

हमारे लिए आज होली और दिवाली है – मुख्यमंत्री।

इंदौर : प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में पूर्व विधायक संजय शुक्ला और विशाल पटेल के हजारों समर्थक कांग्रेसियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। दलाल बाग में आयोजित इस कार्यक्रम में भारी भीड़ उमड़ी। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे लिए आज होली और दिवाली है ।

शुक्ला और पटेल पूर्व में ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर चुके हैं। गुरुवार को दलाल बाग में उन्होंने अपने समर्थकों को भाजपा में शामिल करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया था । इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसीराम सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव,विधायक रमेश मेंदोला, राजेश सोनकर, महेंद्र हडिया, मालिनी गौड़, गोलू शुक्ला, सावन सोनकर, भाजपा के नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे और जिला अध्यक्ष चिंटू वर्मा, पूर्व महापौर कृष्ण मुरारी मोघे, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, टीनू जैन, नरेंद्र सलूजा, पार्षद संदीप दुबे, महेश चौधरी, विकास अवस्थी, लकी अवस्थी मौजूद थे।इस दौरान कांग्रेस के पार्षद, पूर्व पार्षद, पदाधिकारी, पंच, सरपंच सहित हजारों कांग्रेसियों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की।

पतन की राह पर बढ़ चली है कांग्रेस।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने नकहा कि कांग्रेस अपनी गलतियों से पतन की राह पर आगे बढ़ रही है । वर्ष 2014 से पहले जिस पार्टी की बहुमत की सरकार थी, उस पार्टी को 2014 में 115 सीट मिली थी । इसके बाद भी इस पार्टी ने अपनी गलतियों को नहीं सुधारा । उसका परिणाम यह हुआ कि 2019 के चुनाव में इन्हें केवल 52 सीट मिली । अभी भी यह पार्टी अपनी गलती नहीं सुधार रही है। मुझे लगता है इस चुनाव में कांग्रेस अपने सबसे निचले स्तर पर पहुंच जाएगी।

आज का दिन होली – दिवाली का है।

उन्होंने कहा कि यह समय देश में सांस्कृतिक अनुष्ठान काजे है । भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण ठुकराना हिंदू समाज का अपमान है । भगवान महाकाल का लोक बन चुका है । अब केवल भगवान कृष्ण बचे हैं । इस चुनाव में एक बार फिर मोदी सरकार आएगी । कोर्ट का मामला हम जल्दी निपटाएंगे । कांग्रेस की आदत मामलों को कोर्ट में लंबित रखने । की रहती है । मथुरा का तीर्थ भी भव्य और दिव्य बनाया जाएगा । आज जो नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आ रहे हैं उनका भी स्वागत है । आज का दिन हमारे लिए होली- दिवाली का दिन है ।इतनी बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता, कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो रहे हैं ।

मुख्यमंत्री ने लहराई हनुमान जी की गदा ।

कार्यक्रम में कांग्रेस से बीजेपी में आए टंटू शर्मा ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भगवान कृष्ण की प्रतिमा भेंट की। पूर्व विधायक संजय शुक्ला ने हनुमान जी की गदा मुख्यमंत्री को भेंट की । इस गदा को मुख्यमंत्री ने मंच पर ही लहराया ।

यह हुए भाजपा में शामिल :-

विधानसभा एक से जीतू शर्मा , पूर्व सेवादल नगर अध्यक्ष टंटू शर्मा, शहर कार्यकारी अध्यक्ष ममता सुभाष सुनेल, पार्षद भूपेंद्र चौहान, पूर्व पार्षद अनीता सर्वेश तिवारी, पूर्व पार्षद ब्लॉक अध्यक्ष रौनक अवस्थी, पार्षद प्रत्याशी रहे वार्ड 3 से गंभीर सुराणा, वार्ड 4 से वंदना पुष्पेंद्र शुक्ला, वार्ड 6 से राखी राकेश वर्मा, वार्ड 9 से लवेश जायसवाल, वार्ड 13 से राजेश भंडारी, वार्ड 16 से पूर्व पार्षद प्रत्याशी बंटी ठाकुर, युवा कांग्रेस के अनुकूल अवस्थी, मंडलम अध्यक्ष अजय कायस्थ, रवि कुमावत, मुकेश गोयल, नीतेश व्यास,अरुण रघुवंशी, शहर कांग्रेस के पूर्व पदाधिकारी प्रमोद जोशी, दिलीप त्रिवेदी, सैयद अय्यूब अली, छगन चौकसे, जीतू साहू, पवन पांचाल, आकाश गुप्ता ,अमित प्रजापति, सुनील प्रजापति, बंटी शुक्ला, अमजद खान, जाकिर रंगरेज, गोपाल प्रजापति, गोपाल कसेरा, ऋषभ शुक्ला, हिमांशु शर्मा, रविंद्र तिवारी ,आकाश गुप्ता, गायत्री बैरागी, राजा तिवारी, अशोक यादव सहित हजारों कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हुए।

देपालपुर विधानसभा से गौतमपुरा नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती हर्षाली गगन बाहेती, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजाजी पाटीदार, पार्षद रमेश मालवीय, पार्षद जमील खान, पार्षद श्रीमती सोना अशोक राठौड़ ,पार्षद श्रीमती कलाबाई भेरूलाल ,पार्षद गगन भारती, पार्षद खेरून चांद खान ,पार्षद मलखान सिंह पवार ,पार्षद श्रीमती सरिता गोस्वामी, पार्षद श्रीमती मोनिका हिमांशु राठौर पार्षद हितेश जैन ,पार्षद देवेंद्र छडिया , पार्षद श्रीमती शारदा चौधरी, पार्षद विनोद राठौड़ ,पूर्व पार्षद गोपाल राठौर , सरपंच श्रीमती रेहाना बी , सरपंच श्रीमती शहनाज बी, सरपंच श्रीमती राधाबाई अर्जुन सिंह, सरपंच श्रीमती रीना सुरेंद्र पटेल, सरपंच श्री पर्वत सिंह, सरपंच श्रीमती माया बाई पति राम चरण, सरपंच शकीला पति अशरफ , सरपंच अमित सुरेश सिंह, सरपंच गजराज सिंह, सरपंच रतन सिंह, सरपंच कृपाराम, सरपंच बलदेव मेहताब सिंह ,सरपंच श्रीमती सुमित्रा बाई गहलोत, सरपंच सोहन पटेल ,सरपंच सुनील परमार, सरपंच मुरलीधर पिता लीलाधर मकवाना, सरपंच शोएब पिता मोहम्मद अली, सरपंच अनिता पटेल, सरपंच भूरी बाई पति जगदीश, सरपंच अंतर सिंह, सरपंच दशरथ सिंह, सरपंच राम सिंह , सरपंच पर्वत सिंह पिता नंदराम जी, सरपंच सरदार राणा , सरपंच पूजा धर्मेंद्र, सरपंच जीवन जगन्नाथ, सरपंच तेजू भाई पटेल, सरपंच श्रीमती अनीता पति घनश्याम , सरपंच श्रीमती सुगना बाई अमर सिंह, सरपंच नारायण सिंह, सरपंच भोलाराम यादव, सरपंच विनोद पवार, सरपंच शिवनारायण यादव ,सरपंच आनंदी सेठ, सरपंच ओम जी बीसी , सरपंच रमेश राठौड़, सरपंच विष्णु पटेल , सरपंच लक्ष्मी नारायण, उप सरपंच सुभाष चंद्र, उप सरपंच रामजी पवार, उप सरपंच रुदन सिंह ,उप सरपंच लखन मकवाना, उपसरपंच दिनेश मकवाना ,उप सरपंच लखन सिंह चौधरी, श्रीमती कमलाबाई चौधरी, दीपक चौधरी, पहलाद पटेल, सुरेश पटेल ,राजा राठौड़ ,जगदीश पटेल, कल्याण सिंह यादव, राजेंद्र दुबे, असलम जी शेख, बिरजू जादौन, मेहरबान सिंह जी, जितेंदर तंवर, सुनील शुक्ला, नंदकिशोर यादव, नगर अध्यक्ष देपालपुर केवल सिंह चौधरी ,नगर अध्यक्ष हातोद सचिन पटेल, संजय गहलोत, मंडल अध्यक्ष मंगलेश यादव, पवन तंवर ,विधानसभा अध्यक्ष राजा दयाल, कांग्रेस विधानसभा आईटी सेल अध्यक्ष राम लखन ,बड़ोद नगर अध्यक्ष युवक कांग्रेस रवि सोलंकी, युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुनील सिंह दरबार, मलखान सिंह योग, कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु पटेल ,पूर्व कांग्रेस नगर अध्यक्ष हातोद सूरज धाकड़, युवक कांग्रेस जिला महामंत्री मनोहर राठौड़, अर्पित नायक, शिवम कौशिक, देपालपुर अध्यक्ष अनिल जी शर्मा, नगर अध्यक्ष कांग्रेस आईटी सेल मयूर राठौड़ नगर अध्यक्ष कांग्रेस आईटीसी राठौर सोनू नाथ, नगर अध्यक्ष कांग्रेस आईटी सेल देपालपुर हिमांशु राठौर , युवक कांग्रेस अध्यक्ष नगर हातोद धर्मया जी मकवाना, संजय राठौर, सागर जाटव, पंकज चौधरी, अर्जुन जाटव, इकबाल, ओम प्रकाश ठाकुर, बाबू पटेल ,विशाल चौहान, अर्जुन खत्री, शालिग्राम चौधरी, जितेन सोलंकी ,दिलीप सोलंकी, श्री राम पटेल सहित हजारों की संख्या में कांग्रेस जन बीजेपी में शामिल हुए ।

Facebook Comments

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *