इंदौर : जवलंतशील होती जा रही बेरोजगारी की समस्या से युवा वर्ग हलकान है। मध्यप्रदेश रोजगार पंजीकरण कार्यालय के निष्क्रिय होने से शहर के युवाओं को बेहतर कंपनियों तक पहुँच पाना संभव नही हो पा रहा है। बढ़ती हुई महँगाई से मध्यवर्गीय परिवार पहले ही परेशान हैं ऐसे में रोजगार न मिल पाने से शिक्षित बेरोजगारों को कोई हल नही मिल पा रहा है। इस बात के मद्देनजर कांग्रेस ने सार्थक पहल करते हुए विधानसभा क्षेत्र क्र दो में कैरियर कार्निवाल शिविर का आयोजन किया, जिसमें 500 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई।
कार्निवाल संयोजक पूजा अजय चौकसे ने बताया कि इंटेंस प्लेनेट प्लेसमेंट एजेंसी के साथ चौकसे धर्मशाला में कैरियर कार्निवाल का आयोजन रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद एवं म.प्र पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष राजमणि पटेल,पूर्व कृषि मंत्री म.प्र शासन सचिन यादव, इंदौर शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, जिला अध्यक्ष सदाशिव यादव,म.प्र कांग्रेस सचिव राजेश चौकसे,पूर्व महिला कांग्रेस अध्यक्ष अर्चना जायसवाल,अनिल यादव,नीलाभ शुक्ला ने शिरकत की। उपस्थित नेताओ का स्वागत पूजा अजय चौकसे के साथ इंटेंस प्लेनेट की संस्थापक सृष्टि प्रमाल,गुलशन जोशी,हर्षल कुलकर्णी ने किया। माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर आयोजन की विधिवत शुरुआत की गयी।
उपस्थित युवक युवतियों को संबोधित करते हुए राजसभा सांसद राजमणि पटेल ने कहा कि भाजपा सरकार हर मोर्चे पर पूरी तरह विफल साबित हुई है।देश और प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या विकराल रूप धारण कर रही है,बेलगाम होती महँगाई, भ्रष्टाचार, ओर शोषित वर्गों के उत्थान का हल खोजने की जगह सत्ता पर बने रहने और अपनी गिरती हुई साख को बचाने के लिये नित नये हथकंडे अपना कर पूरे प्रदेश में भय का माहौल निर्मित किया जा रहा है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा मूल मुद्दों के आधार पर राजनीति कर समस्याओं का बेहतर समाधान निकल सके इस ओर सार्थक पहल की है।
पूर्व मंत्री सचिन यादव ने करियर कार्निवाल के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम वक्त की मांग है। इस तरह के आयोजन प्रदेश की 230 विधानसभाओं में आयोजित होने चाहिए। मैं अपनी विधानसभा में भी ऐसा आयोजन करवाऊंगा।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल, राजेश चौकसे,चिंटू चौकसे,अर्चना जायसवाल, सदाशिव यादव,शहर कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया ने भी उपस्थित जनों को संबोधित किया।
इंटेंस प्लेनेट की सृष्टि प्रमाल ने बताया कि उनकी कंपनी सन 2012 से इस क्षेत्र में कार्य कर रही जिसके चलते 300 से अधिक दृष्टिहीन शिक्षित युवक युवतियों को ट्रेनिंग देकर उच्च कंपनियों में निशुल्क रोजगार उपलब्ध करवाया गया है।
चौकसे धर्मशाला में आयोजित आयोजन में 500 से अधिक प्रविष्टियां प्राप्त हुई। आई टी,बैंकिंग, आई पी ओं, फाइनेंस, मेकेनिकल,डिजिटल एवं सेल्स मार्केटिंग और अन्य रोजगार से संबंधित बारह से अधिक कंपनियों ने चयनित युवक युवतियों के इंटरव्यू लिए है।
उक्त आयोजन में मुख्य रूप से विनोद चौकसे,अजय चौकसे,विलास विभांडिक,शहर कांग्रेस प्रवक्ता अमित चौरसिया, युवा कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष स्वप्निल कांबले,पिछड़ वर्ग कांग्रेस के शहर अध्यक्ष राजेश यादव,फूल सिंह कुँवाल,एडवोकेट संतोष यादव,मिथुन यादव,नीलेश शैलू सेन,वाहिद अली,आफताब खान,अमीनुल सूरी,पुखराज राठौर, सुधीर लौट, आशु पांडे,मनोहर रघुवंशी,वीरू झंझोट, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित थे।