इंदौर : श्रावण के चौथे सोमवार को नवलखा स्थित मनकामेश्वर कांटाफोड़ शिव मंदिर पर आठ फीट ऊंचाई वाले रत्नमंडित द्वादश ज्योतिर्लिंग एवं रेशम की डोर से सजाए गए मंडप में विराजित भगवान महांकाल की मनोहारी झांकी के दर्शनार्थ भक्तों का मेला देर रात तक जुटा रहा।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष विष्णु बिंदल, संयोजक बी.के. गोयल एवं अजय खंडेलवाल ने बताया कि कोलकाता से आए 15 कलाकारों ने पिछले 14 दिनों के मैराथन परिश्रम के बाद इस अभूतपूर्व झांकी का निर्माण किया है। इसमें मंदिर के रजतमंडित गर्भगृह के मध्य भाग में महांकालेश्वर की आठ फीट लंबी प्रतिमा पर नौ नाग युगलों को दर्शाया गया है, वहीं द्वादश ज्योतिर्लिंग की 12 प्रतिकृतियों पर हीरे भी जड़े गए हैं जो रात की रोशनी में जबर्दस्त आभा बिखेर रहे हैं। इस झांकी के निर्माण में 7 रंगों की 11 क्विंटल रेशमी डोर का प्रयोग किया गया है और संपूर्ण झांकी का निर्माण मानव परिश्रम का ही नतीजा है। झांकी के निर्माण में किसी भी तरह की मशीनरी का उपयोग नहीं किया गया है। संपूर्ण गर्भगृह को तीन क्विं. फूलों से भी सजाया गया है। भक्तों ने यहां देश के सभी 12 ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और प्रसाद भी प्राप्त किया। देर रात तक भक्तों के हुजूम आते रहे, दर्शन के बाद मोबाइल कैमरे से तस्वीरें लेते रहे। कोविड नियमों का पालन कराने के लिए मंदिर भक्त मंडल के कार्यकर्ता पूरे समय मौजूद रहे। यह झांकी मंगलवार को भी शाम 6 बजे से भक्तों के लिए निःशुल्क खुली रहेगी।
कांटाफोड़ मन्दिर में सजाई गई भगवान महाकाल की नयनाभिराम झांकी, भक्तों का उमड़ा हुजूम
Last Updated: August 17, 2021 " 10:19 am"
Facebook Comments