हजारों साधु संतो ने ग्रहण की महाप्रसादी।
इंदौर : नंदानगर स्थित साईनाथ मंदिर गौशाला पर स्व.श्रीमती रामप्यारी मेंदोला की पुण्य स्मृति में समस्त विश्व का पालन करने वाली कामधेनु गौमाता को छप्पन भोग अर्पण कर 108 दीपों से महाआरती की गई। इसमें हजारों साधु संत शामिल हुए। विधायक रमेश मेंदोला ने बताया कि सुबह गौशाला मे 11 पंडितों की उपस्थिति में वेद मंत्रोच्चार के बीच गौमाता का पूजन अर्चन कर गौ सेवा की गई। इसी के साथ कामधेनु गौमाता को सैकड़ों साधु संतो के सान्निध्य में छप्पन भोग अर्पित कर 108 दीपों से महाआरती की गई। चिंतामणि मेंदोला, विधायक रमेश मेंदोला ने सभी साधु- संतों का हार फूल माला पहनाकर स्वागत किया। आयोजन में हजारों लोगों ने महाप्रसादी ग्रहण की। इस अवसर पर चंदू शिंदे,विजय मित्तल,रत्नेश मेंदोला सहित अनेक भक्त मौजूद थे।
Facebook Comments